CG – राजस्थान का लाल छत्तीसगढ़ में शहीद, सर्चिंग के दौरान खाई में गिरी CRPF जवान की बाइक; सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
सर्चिंग अभियान के दौरान अनियंत्रित मोटरसाइकिल गहरी खाई में गिरने से जवान की मौत, सुरक्षा बलों में शोक की लहर

-
CRPF जवान भंवरलाल मीणा शहीद
-
मोटरसाइकिल हादसे में गहरी खाई में गिरने से मौत
-
65वीं बटालियन, राजस्थान निवासी
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सर्चिंग के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान भंवरलाल मीणा (56) की हादसे में शहीद हो गए. सर्चिग अभियान पर जाते समय जवान की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. यह हादसा मैनपुर के छिन्दला-आमामोरा-ओढ़ मार्ग के बीच यह हादसा हुआ. वह राजस्थान के निवासी थे और सीआरपीएफ की 65वीं बटालियन में पदस्थ थे.
CG News – डिप्टी डायरेक्टर के खिलाफ FIR, महिला सहकर्मी को प्रताड़ित करने का मामला
सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर हवाई जहाज से बुधवार सुबह करीब 4 बजे जयपुर हवाई अड्डे लाया गया. इसके बाद सेना के अधिकारी पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव दोलतपुरा लेकर आये. यहां उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. साल 2029 में भंवरलाल रिटायर होने वाले था. वर्ष 1987 में ही अजमेर से सेना में भर्ती हुए थे. उनके दो लड़के और तीन बेटिया हैं. दो बेटे और एक बेटी अविवाहित है.
CG IAS Posting : तीन IAS अफसरों को मिली नई पोस्टिंग, बस्तर का नया कलेक्टर आकाश छिकारा
खाई में गिरी जवान की बाइक
सेना के अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि कुछ सैनिक बाइक और वाहनों से ड्यूटी पर जा रहे थे. पहाड़ी इलाका होने के कारण भंवरलाल की बाइक का अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. भंवरलाल ने हेलमेट भी लगाया हुआ था, लेकिन खाई की गहराई अधिक है, जिसकी वजह से गंभीर रूप से घायल गए और उनकी मौत हो गई.





