झारखंड ओरसा घाटी हादसा: 10 बलरामपुर निवासी मृतकों को ग्रामीणों ने दी अंतिम विदाई; पूरे क्षेत्र में मातम
झारखंड के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसा घाटी में हुए भीषण सड़क हादसे में बलरामपुर जनपद पंचायत के 10 लोगों की मौत, शोकाकुल ग्रामीणों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

-
झारखंड ओरसा घाटी में रविवार को भीषण सड़क हादसा।
-
बलरामपुर जनपद पंचायत के 10 लोग हादसे में मृत।
-
ग्रामीणों ने शोकाकुल माहौल में अंतिम विदाई दी।
बलरामपुर : झारखंड के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसा घाटी में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ था. हादसे में जान गंवाने वाले बलरामपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के 10 लोगों को आज शोकाकुल माहौल के बीच ग्रामीणों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. बता दें कि झारखंड में घटित इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार 100 से अधिक लोग घायल हुए थे, जिनमें से 10 लोगों की मौत हो गई.
दुर्घटना में घायल यात्रियों का इलाज झारखंड के रांची व गुमला तथा छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और बलरामपुर के विभिन्न अस्पतालों में जारी है. दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले प्रेमा देवी पति स्व. चरह चेरवा, सीतापती देवी पति बिगा राम, रेसंती चेरवा पति बिनोद राम, सुखना भुइयां सपता, विजय नगेसिया पिता कुंता नगेसिया, सोनामती पति बाबूलाल, लीलावती सोनवानी, रमेश पनिका पिता करीमन पनिका, नाचू राम पिता दशरथ, परशुराम सोनवानी पिता टुना राम का आज अंतिम संस्कार किया गया.
CG सहायक विकास अधिकारी भर्ती: पात्र-अपात्र सूची जारी, 28 जनवरी तक दावा-आपत्ति का मौका
अधिकांश मृतक ग्राम पिपरसोत के निवासी थे, जबकि कुछ अन्य आसपास के गांवों से थे. अंतिम संस्कार के दौरान पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त रहा. ग्रामीण शिवम सिंह ने कहा कि आज हमारे गांव को बहुत बड़ी क्षति हुई है. हमने कभी सोचा नहीं था कि ऐसा दुखद घटना होगी. इस घटना को पूरा गांव कभी नहीं भूल सकेगा.





