कोरबा – पेट्रोल पंप लूट घटना के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफतार, बाईक एवं चाकू जप्त
सतपाल सिंह

कोरबा – पेट्रोल पंप लूट घटना के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफतार, बाईक एवं चाकू जप्त

कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चैतमा में श्री सांई फ्युल्स पेट्रोल पंप में दिनांक बीते 15 – 16 जनवरी की दरम्यानि रात 4 युवको ने मारपीट कर चाकू दिखाकर 8000 रुपए की लूटपाट किये थे। पंप कर्मी राजकुमार कश्यप ने घटना की सूचना थाने में दर्ज कराई थी,जिस पर एसपी सहित पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर समीर नागेश निवासी पाली को चौकी चैतमा थाना पाली पुलिस के द्वारा गिरफतार किया गया। गिरफतार आरोपी से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल जप्त की गई है। प्रकरण के तीन अन्य आरोपी (1) वेदप्रकाश ऊर्फ नीलेश वैष्णव (2) अभिषेक प्रजापति ऊर्फ मांडा (3) कपिल पटेल सभी निवासी पाली को रतनपुर पुलिस ने थाना रतनुपर को गिरफतार किया गया। जिन्हे अभिरक्षा में लिये जाने की न्यायालयीन प्रक्रिया पूर्ण कर पृथक से गिरफतारी की जायेगी।





