दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला: पहले पिटाई, फिर जहर पिलाकर पत्नी को मौत के घाट उतारने का आरोप
कबीरधाम के महाराटोला गांव में दहेज के लिए पति ने पत्नी से की मारपीट, जहर पिलाने से मौत, आरोपी गिरफ्तार

-
दहेज को लेकर महिला की हत्या का आरोप
-
पीटकर जहर पिलाने की बात सामने आई
-
आरोपी पति गिरफ्तार, जांच जारी
कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दहेज की आग ने एक महिला की जान ले ली। मायके पक्ष का आरोप है कि पति ने दहेज को लेकर पहले पत्नी की बेरहमी से पिटाई की, फिर उसे जहर पिलाकर मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला लोहारा थाना क्षेत्र के महाराटोला गांव का है। जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद आरोपी पति जोहन साहू ने अपने जुर्म को छिपाने के लिए पत्नी लोकेश्वरी को लोहारा अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। हत्या के आरोप में आरोपी पति जोहन साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का लगाया आरोप
इधर, मायके पक्ष के परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर लोकेश्वरी के साथ मारपीट की और जहर पिलाकर उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने आरोपी के माता-पिता की भी घटना में संलिप्तता होने का आरोप लगाया है।
Chhattisgarh News: GGU छात्र की आत्मदाह की कोशिश के बाद BHU में मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
दोषी पाने पर ससुराल पक्ष के सदस्यों पर होगी कार्रवाई
इस मामले में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने परिजनों की शिकायत सुनी और बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों की भूमिका की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।





