Chhattisgarh News: GGU छात्र की आत्मदाह की कोशिश के बाद BHU में मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
15 जनवरी को आत्मदाह का प्रयास करने वाले लॉ छात्र आयुष यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

-
GGU लॉ छात्र आयुष यादव की इलाज के दौरान मौत
-
15 जनवरी को पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश
-
गंभीर हालत में सिम्स से अपोलो रेफर किया गया
बिलासपुर : गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) में कानून की पढ़ाई कर रहे छात्र आयुष यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, आयुष ने 15 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे आत्महत्या का प्रयास करते हुए खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। गंभीर रूप से झुलसने के बाद उसे पहले सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अपोलो अस्पताल रेफर किया गया।
CG Crime News: SECL बस रोककर हमला, कर्मचारी को बेरहमी से मारा, वीडियो हुआ वायरल
हालत नाजुक होने पर परिजन उसे उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित BHU ले गए थे, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के वक्त विश्वविद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया था। बताया गया है कि आत्मदाह की कोशिश से पहले आयुष ने एक वीडियो भी बनाया था। इसके बाद वह अपने कमरे से बाहर निकला और खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली। मौके पर मौजूद अन्य छात्रों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत आग बुझाई और उसे बचाने का प्रयास किया। हालांकि, वह बुरी तरह झुलस चुका था।
उत्तर प्रदेश का रहने वाला है छात्र
आयुष यादव उत्तर प्रदेश का निवासी था और वर्तमान में बिलासपुर के एक निजी हॉस्टल में रहकर GGU में लॉ की पढ़ाई कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने उसके परिजनों को जानकारी दी थी, जिसके बाद परिजन बिलासपुर पहुंचे और इलाज के लिए उसे उत्तर प्रदेश ले गए। छात्र की मौत की खबर मिलते ही विश्वविद्यालय परिसर और छात्रों में शोक की लहर दौड़ गई। हालांकि छात्र ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।





