*आबकारी वृत्त डभरा द्वारा अवैध शराब कारोबारी व अवैध शराब निर्माण की फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई*

सक्ती कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 19/01/26 को आबकारी वृत्त डभरा में दौरान गश्त मुखबिर द्वारा *ग्राम चंदली थाना चंद्रपुर* में *कृपा शंकर सिदार पिता धनुर्जय सिदार* उम्र 22 वर्ष के द्वारा अपने घर में अवैध शराब को विक्रय करने के लिए रखने की मुखबिर सूचना पर तत्काल मय स्टाफ जांच कार्यवाही करने पर उसके रहवासी मकान से एक प्लास्टिक बोरी में रखा 68 नग कांच की शीशी प्रत्येक में 180-180 ml भरी *कुल 12.24 लीटर देशी प्लेन मदिरा* बरामद होने से धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर आरोपी को जेल निरुद्ध किया गया ।
इसी तरह ग्राम चंदली में ही छोटा तालाब किनारे अवैध मदिरा निर्माण की सूचना पर तत्काल मय स्टाफ जांच करने पर तालाब किनारे *05 चढ़ी भट्टी* में से शराब का निर्माण हो रहा था तथा इसी भट्टी से निर्मित 08 नग प्लास्टिक जरीकेन में भरी 80 लीटर व 15 नग प्लास्टिक पन्नियों में भरी 75 लीटर *कुल मात्रा 155 लीटर महुआ शराब* बरामद किया गया । तालाब किनारे ही 108 नग प्लास्टिक बोरियों में भरी *कुल 2160 कि ग्रा महुआ शराब बनाने योग्य महुआ लाहन* बरामद होने पर मौके पर सैंपल लेकर शराब निर्माण की सामग्री व लाहन हो विधिवत नष्टीकरण किया गया ।

उपरोक्त कार्रवाई में वृत्त डभरा प्रभारी कोमल प्रसाद सिदार, मु आर पैतृष मिंज ,प्रकाश थाकाचन ,आबकारी स्टाफ कमलेश यादव व भारती यादव का सराहनीय योगदान रहा ।





