कुसमुंडा की जर्जर सड़क सुधरवाने पार्षद करेंगे भूख हड़ताल, कलेक्टर को दी गई सूचना
सतपाल सिंह

कुसमुंडा की जर्जर सड़क सुधरवाने पार्षद करेंगे भूख हड़ताल, कलेक्टर को दी गई सूचना

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण हेतु करोड़ों रुपए के निविदा की गई, काम शुरू भी हुए पर राजनीतिक द्वेष और प्रशासनिक उदासीनता की वजह से यह पांच साल बीतने के बाद भी आज तक अधूरी की अधूरी रह गई। जिस वजह से सड़क बेहद जर्जर हो गई। गढ्डों को भरने कई अस्थाई उपाय किए गए परंतु वे सप्ताह भर भी नहीं टिक पाए, जिस वजह भारी वाहनों चालकों के साथ साथ हल्के वाहन चालकों को भी बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इस विकराल समस्या को देखते हुए क्षेत्र के युवा कांग्रेसी नेता और पार्षद नवीन कुकरेजा (निक्कू) ने बीते वर्ष 2025 के अगस्त और नवंबर माह में कोरबा कलेक्टर को पत्र लिखकर जर्जर सड़क को सुधरवाने हेतु डामरीकरण की मांग की थी, परंतु आज दिनांक तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया,जिससे क्षुब्द होकर पार्षद ने भूख हड़ताल करने की सूचना पत्र के माध्यम से कोरबा कलेक्टर को दी है,जिसके तहत 21 जनवरी से पार्षद द्वारा इमली छापर चौक पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की जावेगी। पार्षद का कहना है कि मेरे द्वारा दिनांक 05/08/2025 एवं 19/11/2025 को ईमलीछापर से कुचेना मोड़ एवं ईमलीछापर से विकास नगर चौक तक डामरीकरण करने बाबत् आवेदन दिया गया था, जिस पर आज तक कार्यवाही नहीं की गई है और ग्राम कुचेना, कुसमुण्डा, आदर्श नगर, हरदीबाजार, भिलाईबाजार, गेवरा बस्ती एवं बांकीमोंगरा के निवासियों को जर्जर रोड के कारण आये दिन जाम एवं एक्सीडेंट हो रहा है एवं दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगो में आक्रोश है, यह जनहित में जुड़ा विषय होने से एस.ई.सी.एल. एवं शासन प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिससे मजबूर होकर दिनांक 21/01/2026 से अनिश्चितकालीन हडताल पर रहने का निर्णय लिया हूँ, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन / प्रशासन/एस.ई.सी. एल. की होगी।





