लापरवाह बोलेरो वाहन चालक ने बाइक सवार को लिया चपेट में हालत गंभीर, चालक SECL कर्मी मौके से फरार

बाँकी मोंगरा थाना अंतर्गत बाँकी ढेलवाडीह मुख्य मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे बोलोरो वाहन क्र CG12BC7697 के चालक गणेश राम पटेल पिता बालक राम पटेल उम्र 55 वर्ष ढेलवाडीह निवासी ने विपरीत दिशा में जा कर बाईक चालक को मारी ठोंकर जिससे बाईक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी सूचना राहगीरों ने तुरंत थाना बाँकी मोंगरा एवं 112 को दी तत्काल बांकी मोंगरा पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुँच कर घायल बाईक चालक जो गंभीर हालत में था उसे तत्काल कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भेजा गया प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल कोरबा मेडिकल कालेज रेफर किया गया । बाईक CG13X1289 सवार जयपाल दास निवासी झाबु नवागांव दर्री गंभीर स्थिति को देखते हुए उसके उचित इलाज के बिलासपुर रेफर किया गया जहाँ पर जयपाल दास जीवन और मृत्यु के संघर्ष कर रहा है l
जयपाल दास के दो छोटे छोटे बच्चे है माता पिता बुजुर्ग हो चुके है l अपने पुत्र की ईलाज के लिए अपने पुस्तैनी जमीन को गिरवी रख कर ईलाज कराने को मजबूर है l
हालकी की बाकी मोंगरा पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना कारित वाहन को जप्त कर लिया है मौके से वाहन चालक फरार जिसकी तलाश पुलिस कर रही है





