
मुंगेली/नगर पालिका परिषद में प्रशासनिक कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने के उद्देश्य से प्रेसीडेंट इन काउंसिल का गठन किया गया है। छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 70 एवं 71 तथा प्रेसिडेंट इन काउंसिल के कामकाज का संचालन, प्राधिकारी की शक्तियां एवं कर्तव्य नियम 1998 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला के प्रसाद पर्यन्त आगामी आदेश तक परिषद के निर्वाचित पार्षदों को विभिन्न विभागों के संचालन हेतु नियुक्त किया गया है।
इस आदेश के तहत अलग-अलग विभागों के लिए सभापति एवं सदस्य नामित किए गए हैं, जिससे नगर विकास से जुड़े कार्यों में गति आने की उम्मीद है। विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग का दायित्व जयप्रकाश मिश्रा को सौंपा गया है। इस विभाग में सदस्य के रूप में असलम खान,जितेन्द्र कुमार दावड़ा,विजय बंजारा,निमेश देवांगन एवं श्रीमती आयशा मकबूल खान को शामिल किया गया है।राजस्व तथा बाजार विभाग के सभापति रोशन सोनी बनाए गए हैं। विभागीय सदस्यों में श्रीमती छोटी सत्येन्द्र सिंह परिहार,श्रीमती विजयलक्ष्मी अवधेश शुक्ला,श्रीमती अर्चना सत्तू देवांगन,श्रीमती संगीता अन्नू साहू एवं मोहन मल्लाह शामिल हैं।आवास,पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी श्रीमती आयशा मकबूल खान को दी गई है। इस विभाग में अरविंद वैष्णव,असलम खान,विनय चोपड़ा,श्रीमती प्रतिमा रवि कोशले एवं अजय साहू सदस्य होंगे।स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग तथा विद्युत विभाग के सभापति सूरज यादव नियुक्त किए गए हैं। सदस्य के रूप में संजय चंदेल,कुलदीप पाटले,रामकिशोर देवांगन,दिलीप सोनी एवं श्रीमती गौरी श्रवण सोनकर को शामिल किया गया है।जल कार्य विभाग की कमान श्रीमती छोटी सत्येन्द्र सिंह परिहार को सौंपी गई है। विभागीय सदस्यों में श्रीमती अर्चना सत्तू देवांगन,श्रीमती विजयलक्ष्मी अवधेश शुक्ला,श्रीमती संगीता अन्नू साहू,मोहन मल्लाह एवं निमेश देवांगन शामिल हैं।खाद्य नागरिक आपूर्ति,पुनर्वास एवं नियोजन विभाग के सभापति कुलदीप पाटले बनाए गए हैं। इस विभाग में विनय चोपड़ा,सूरज यादव,रोशन सोनी,श्रीमती प्रतिमा रवि कोशले एवं अजय साहू सदस्य होंगे।वहीं शिक्षा विभाग तथा बाल कल्याण विभाग की जिम्मेदारी श्रीमती गौरी सोनकर श्रवण को दी गई है। इस विभाग में सदस्य के रूप में श्रीमती आयशा मकबूल खान,श्रीमती छोटी सत्येन्द्र सिंह परिहार,श्रीमती अर्चना सत्तू देवांगन,श्रीमती विजयलक्ष्मी अवधेश शुक्ला एवं श्रीमती संगीता अन्नू साहू को शामिल किया गया है।नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने विश्वास जताया है कि प्रेसीडेंट इन काउंसिल के गठन से नगर विकास,नागरिको के सुविधाओं एवं पारदर्शी प्रशासन को मजबूती मिलेगी और सभी विभाग मिलकर मुंगेली के समग्र विकास की दिशा में कार्य करेंगे।





