Balrampur Bus Accident Update : मुख्यमंत्री साय ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 5 लाख, घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की
बस हादसे पर मुख्यमंत्री साय का बयान: X पोस्ट में जताया गहरा शोक, कहा– पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है छत्तीसगढ़ सरकार

साय सरकार ने 10 मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख मुआवजा देने का ऐलान।
मुख्यमंत्री साय ने X पोस्ट में हादसे पर जताया गहरा शोक।
पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है छत्तीसगढ़ सरकार।
Balrampur Bus Accident Update : साय सरकार ने 10 मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख देने की घोषणा की है, उन्होंने x पोस्ट में लिखा, कल बलरामपुर के पास हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है।
CG Crime : रिश्तेदारों को ही बनाता था निशाना! दो बड़ी वारदातों का पर्दाफाश, 5 आरोपी दबोचे गए
इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं। शोक की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ शासन पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है। राज्य सरकार द्वारा इस दुर्घटना में मृत 10 व्यक्तियों के परिजनों को ₹5 लाख तथा घायल व्यक्तियों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
Sai Cabinet Meeting: 21 जनवरी को साय कैबिनेट की अहम बैठक, बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर
यह सहायता राशि प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही तत्काल राहत एवं बीमा आदि से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त होगी। प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न हो और सड़क सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए हरसंभव और प्रभावी उपाय सुनिश्चित किए जाएँ।




