चितरंजय ने माता श्री प्रेम कुंवर के वार्षिक श्राद्ध पर दृष्टिबाधित विद्यालय में कराया भोज….
दिव्यांग जनों के बीच सकारात्मक ऊर्जा के साथ खुशी मिलती है... चितरंजय

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर शक्ति
दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय सक्ती के शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने अपने माताश्री स्वर्गीय प्रेम कुंवर के वार्षिक श्राद्ध पर दृष्टिबाधित विद्यालय के बच्चों के लिए भोज की व्यवस्था किया तथा बच्चों के बीच गीत भजन गाकर मन मोह लिया।
आज दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय में बच्चों के बीच अपने पल गुजारते हुए अधिवक्ता चितरंजय ने कहा कि मुझे बच्चों के बीच सकारात्मक ऊर्जा के साथ खुशी मिलती है। अधिवक्ता पटेल ने आगे बताया कि वे कोविड के समय से ही हमेशा अपने खुद एवं परिजनों के सुख_दुख के स्मरणीय पलों को को दृष्टिबाधित बच्चों के बीच गुजारते आ रहे हैं तथा खुशी है कि अब नगर में अधिकांश लोग अपने जन्म दिवस पर बच्चों के बीच खुशियां मनाने पहुंच रहे है जो दृष्टिबाधित दिव्यांग जनों सहित समाज के लिए भी सकारात्मक एवं सुखद संदेश है।
आज चितरंजय पटेल निवास ऑफिसर्स कॉलोनी शक्ति में अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग, पत्रकार संघ, श्री सिद्ध हनुमान परिवार आदि संगठनों के साथ उनके परिजन श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।





