Bulldozer Action in Bijapur: बीजापुर में 100 बेघर परिवारों का नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन, रायपुर–हैदराबाद मार्ग हुआ जाम
बुलडोजर कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों के समर्थन में विधायक उतरे सड़क पर, मुआवजे की मांग को लेकर हाईवे जाम

-
100 से अधिक मकान बुलडोजर से ध्वस्त
-
विधायक विक्रम मंडावी ने पीड़ितों से की मुलाकात
-
मुआवजे की मांग पर नेशनल हाईवे जाम
Bulldozer Action in Bijapur: बीजापुर में न्यू बस स्टैंड के पीछे 100 से अधिक मकानों को बुलडोजर से गिराए जाने के बाद मामला गरमा गया। रविवार को स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी मौके पर पहुंचे और पीड़ित ग्रामीणों से पूरी घटना की जानकारी ली। इसके बाद विधायक सभी प्रभावित परिवारों को साथ लेकर सड़क पर बैठ गए और नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इस दौरान उनके साथ करीब 500 प्रभावित ग्रामीण मौजूद है। रायपुर-हैदराबाद मार्ग नेशनल हाईवे 63 में जाम लग गया है।
विधायक मंडावी ने घोषणा की है कि वे सड़क पर पीड़ितों के साथ धरना देंगे। इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में पीड़ित और अन्य ग्रामीण पहुंचे है। प्रभावित परिवार की मांग है कि उन्हें नुकसान का मुआवजा दिया जाये।
DRG-दंपती के घर समेत 100 मकानों पर चला बुलडोजर
बीजापुर में 16-17 जनवरी को 2 दिन की कार्रवाई में न्यू बस स्टैंड के पीछे स्थित चट्टानपारा इलाके में अवैध अतिक्रमण बताते हुए प्रशासन ने 100 मकानों पर बुलडोजर चला दिया है। इस कार्रवाई के बाद इलाके में रहने वाले परिवार बेघर हो गए हैं। पीड़ित परिवारों ने कड़ाके की ठंड में पॉलिथीन के टेंट के सहारे रात गुजारी।
इस दौरान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) दंपती का घर भी तोड़ा गया, जबकि जवान ड्यूटी पर गया हुआ था। कुछ परिवार यहां पिछले 12-13 साल से रह रहे थे। प्रभावितों का कहना है कि प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद उन्होंने पक्का मकान बनाया था।





