CG News: रायपुर में 13 लाख की चोरी, कारोबारियों से उठाईगिरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
रायपुर पुलिस ने 20 मिनट में दो गंभीर उठाईगिरी मामले सुलझाए, लाखों रुपये और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद

-
20 मिनट में दो उठाईगिरी मामले सुलझाए
-
13 लाख रुपए और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद
-
5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
रायपुर : रायपुर में दिनदहाड़े 20 मिनट में दो कारोबारियों से 13 लाख रुपए की उठाईगिरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। गंज थाना इलाके में 5 आरोपियों ने कार का कांच तोड़कर 10 लाख रुपए कैश समेत लाखों का इलेक्ट्रानिक सामान पार कर दिया था। जबकि देवेंद्र नगर थाना इलाके में व्यापारी के कार का कांच तोड़कर 3 लाख रुपए की उठाईगिरी की थी।
ब्रेकिंग न्यूज कोरबा में युवती की नृ’शंस ह.त्या मामले का हुआ खुलासा, आरोपी आया पकड़ में
इन दोनों ही मामले की शिकायत पीड़ित व्यापारियों ने पुलिस से की थी। कारोबारियों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। विधानसभा इलाके के स्वर्णभूमि परिसर निवासी कारोबारी प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि उसका फ्लेक्स बनाने का काम है। 12 जनवरी को अपनी कार क्रमांक सीजी 04-पीई-9909 से घर से करीबन 04.00 बजे रायपुर कोर्ट जाने के लिए अपने जीजा प्रखर जिंदल के साथ निकला था।
Chhattisgarh Paddy Scam : 17 करोड़ की खेप गायब, केंद्र के प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई
कोर्ट सहित अन्य जगहों पर काम निपटाने के बाद जब डायग्नोस्टिक क्लिनिक में डॉक्टर से मिलकर 6.20 बजे निकले तो कार की कांच का शीशा टूटा देखा। कार के पास जाकर सामान की जांच की तो उसमें रखा 10 लाख कैश, एपल लैपटॉप, सैमसंग टैब, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क और स्लिंग बैग में रखे पांच डेबिट और क्रेडिट कार्ड गायब थे।
#Raipur #Chori #Uthaigiri #BusinessTheft #13LakhChori #RaipurPolice #CrimeNews #CGNews #ChhattisgarhCrime #PoliceAction #BusinessSafety





