ब्रेकिंग न्यूज कोरबा में युवती की नृ’शंस ह.त्या मामले का हुआ खुलासा, आरोपी आया पकड़ में
सतपाल सिंह

ब्रेकिंग न्यूज कोरबा में युवती की नृशंस हत्या मामले का हुआ खुलासा, आरोपी आया पकड़ में

कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत, ग्राम नागिन छोर में बीते शुक्रवार की देर शाम हुए, दिल दहला देने वाली घटना में, एक युवती की की घर में घुसकर नृशंस हत्या कर दी गई थी l घटना के गंभीरता को देखते हुए, पुलिस के साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची। सभी पहलुओं पर विवेचना के दौरान, आज सुबह राहुल जोगी नामक युवक को, गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि, युवती और राहुल योगी के बीच लगभग दो वर्षों से प्रेम प्रसंग था l दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद राहुल योगी ने घास काटने वाले चापड़ से युवती की निर्शन्स हत्या कर दी। और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वारदात के महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दीपका से सतपाल सिंह की खबर।
#Korba #KorbaCrime #BreakingNews #CGNews #Chhattisgarh #CrimeNews #MurderCase #KorbaPolice #AccusedArrested #CGCrime #HindiNews #LatestNews #KorbaUpdate #CrimeAlert #PoliceAction





