Honey Singh Live Controversy: हनी सिंह फिर घिरे विवादों में, दिल्ली कॉन्सर्ट में आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो, हनी सिंह की आपत्तिजनक टिप्पणी से मचा हंगामा

-
हनी सिंह का वीडियो वायरल
-
दिल्ली कॉन्सर्ट में आपत्तिजनक टिप्पणी
-
सोशल मीडिया पर लोग नाराज
Honey Singh Live Controversy: सिंगर और रैपर हनी सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है. वो कई बार अपने दिए बयानों की वजह से आलोचनाओं का सामना कर चुके हैं. एक बार फिर से उन्हें फजीहत झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो दिल्ली में हुए एक कॉन्सर्ट का बताया जा रहा है. हनी सिंह वीडियो में आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आते हैं.
CGMSC घोटाला: ED के शिकंजे में ‘मनी ट्रेल’, शशांक चौपड़ा से 22 जनवरी तक कड़ी पूछताछ
हनी सिंह दिल्ली की ठंडी का जिक्र करते हुए इंटीमेट होने की बात कहते हैं. वो मर्यादा बिल्कुल भूल जाते हैं. जैसे ही उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, “हनी सिंह को लगता है कि वो ऐसी बातें बोलकर कमबैक करेगा.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “हनी सिंह से ऐसी उम्मीद नहीं थी.” एक ने ये भी कहा, “शर्म आती है इसपर.”
हनी सिंह के बयान पर लोगों के रिएक्शन्स
एक X यूजर ने हनी सिंह के बयान पर रिएक्ट करते हुए ये भी कहा कि दो साल बाद हनी सिंह कहेंगे कि ये मैं थोड़ी हूं. हनी सिंह के बयान पर लोगों के इस तरह के ढेरों रिएक्शन सामने आ रहे हैं. हर कोई उन्हें उनके बयान के लिए ट्रोल कर रहा है. कई लोगों का तो ये भी कहना है कि वो नशे में हैं और नशे की हालत में ऐसी बातें कर रहे हैं.

हनी सिंह पहले भी कई दफा विवादों में घिर चुके हैं. हालांकि, लंबे समय से वो अपनी इमेज मेंटेन करके चल रहे थे, लेकिन अब उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर विवाद छेड़ दिया है. अब देखना होगा कि आगे उनका ये बयान क्या रूप लेता है.
#HoneySingh #Controversy #ViralVideo #DelhiConcert #SocialMediaBuzz #SingerRapper #Trending #HotTopic #HoneysinghNews #CelebrityControversy





