
दंतेवाड़ा : बचेली में नाबालिग बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य के आरोपित को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। घटना शुक्रवार 26 मई की सुबह साढ़े नौ बजे की जब पीड़ित बालक की मां पानी भरने नल में गई हुई थी। पड़ोसी पदम कश्यप जिसे बालक चाचा कहता था उसने इस मौके का फायदा उठाकर बालक काे अपने घर ले गया और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने के बाद इस बात को दबाने के लिए आरोपित ने बालक को बीस रुपये दिए और दुकान से चार चिप्स के पैकेट खरीदकर दिए। यह बात किसी को बताने पर मारने की धमकी भी दी।
इसके बाद जब पीड़ित बालक घर पहुंचा और उल्टी करने लगा तो मां के पूछने पर उसने सारी बात बता दी। इस बात पर बालक के मां ने जब पदम के घर जाकर उससे पूछताछ की तो वह बच्चे को ही झूठा ठहराने लगा। यह बात बच्चे की मां ने पति जो कि ड्राइवर है उसे फोन पर बताई। मां ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपित के विरुद्ध धारा 377 भादवि. 04 पाक्सो अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। शनिवार को मुखबीर की सूचना पर आरोपित पदम कश्यप को भांसी क्षेत्र से गिरफ्तार करने के बाद न्यालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, प्रार्थिया ने अपने बेटे से पूछा क्या हुआ तब बच्चे ने बताया कि पदम चाचा अपने घर अंदर ले गया और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और इसे उठाकर अपने खाट के ऊपर लेटा दिया। जब चिल्लाने लगा तो पदम इसके मुंह को अपने एक हाथ से दबाया और अप्राकृतिक कृत्य किया तब रोने लगा। तो पदम बोलने लगा कि किसी को बतायेगा तो तेरे को मारूंगा किसी को मत बताना बोलकर 20 रूपये दिया और दुकान ले जाकर 04 पैकेट चिप्स खरीदकर देना बताया। तब प्रार्थिया पदम के घर जाकर इस संबंध में पूछताछ करने लगी तो पदम ने इसे ही कहने लगा कि तुम्हारा बच्चा झूठ बोल रहा है। जब प्रार्थिया थाने रिपोर्ट करने जा रही हूं कहने पर इसे तुम थाने में रिपोर्ट नही करना कहकर इसे हाथ से धक्का देने लगा।