Chhattisgarhछत्तीसगढ
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के जिला प्रतिनिधि संतोष यादव ने नव नियुक्त CMHO डॉ. अनीता श्रीवास्तव से की सौजन्य मुलाकात

नेता प्रतिपक्ष डा चरण दास जी महंत के जिला प्रतिनिधि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला जांजगीर चाम्पा संतोष यादव ने नवनियुक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा श्रीमती अनीता श्रीवास्तव को शुभकामनाएं देकर उनसे मुलाकात किये।

जिसमे जिले में स्वाथ्य ब्यवस्था को बेहतर करने की बात नव नियुक्त सी एच एम ओ डा श्रीवास्तव ने कही स्व बिसाहूदास महंत चिकित्सालय चाम्पा में और चिकित्सकों की भर्ती की बात कही जिला प्रतिनिधि संतोष यादव ने जिले के सिविल सर्जन से भी भेट कर जिला अस्पताल जांजगीर में स्वाथ्य ब्यवस्था को सही रखने का आग्रह किये इस मुलाक़ात के दौरान उच्चभिठ्ठी के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सरजू यादव अधिवक्ता गुड़ेश्वर यादव कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता शेखर राजपूत साथ रहे।





