World

Horrific Blast in Pakistan: तेज धमाके से पुलिस वैन के उड़े परखच्चे, फिर अंधाधुंध फायरिंग, दिल दहला देगा VIDEO

Horrific Blast in Pakistan: पाकिस्तान एक बार फिर हिंसा और आतंकवाद की चपेट में नजर आ रहा है। सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए एक टारगेटेड बम धमाके में पाकिस्तानी पुलिस के बख्तरबंद वाहन को निशाना बनाया गया। इस भीषण हमले में सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। अब इस आतंकी वारदात का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है, जिसने सुरक्षा हालात पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस क्लिप में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े एक स्पेशल यूनिट के सदस्यों को एक IED के साथ टैंक जिले में गश्त लगाती पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाते हुए देखा जा सकता है. इसमें टीटीपी सदस्यों को विस्फोट के बाद सड़क पर पड़े पुलिस अधिकारियों पर गोली चलाते हुए भी देखा गया है.

CG Burqa Ban : बुर्का पहनकर ज्वेलरी खरीदने पर रोक, सराफा दुकानों में एंट्री बैन; छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन का बड़ा फैसला

वीडियो में सड़क किनारे पलटी गाड़ी का क्षतिग्रस्त मलबा भी दिखाई दे रहा है. टैंक उप पुलिस प्रमुख परवेज शाह ने जानकारी दी है कि रिमोट-कंट्रोल से किए गए विस्फोट के बाद पांच पुलिस कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की अस्पताल में मौत हो गई.

Richa Ghosh: रिचा घोष का शानदार सफर.. क्रिकेट मैदान से DSP तक, बना दिया नया इतिहास

पुलिस ने कहा कि विस्फोट में मारे गए कर्मियों में एक स्टेशन हाउस ऑफिसर, एक सब-इंस्पेक्टर, तीन एलीट फोर्स के जवान और एक ड्राइवर शामिल हैं. पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने सोमवार को एक बयान में कहा, “बहादुर पुलिसकर्मियों ने देश के शांतिपूर्ण भविष्य के लिए अपना बलिदान दिया.”