Chhattisgarh

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने कोरबा जिले में तेज की संगठनात्मक कवायद, सदस्यता अभियान और जमीनी स्तर पर मजबूती को लेकर जिला कोर टीम की अहम बैठक संपन्न 

सतपाल सिंह

 

कोरबा, 11 जनवरी 2026

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने कोरबा जिले में तेज की संगठनात्मक कवायद, सदस्यता अभियान और जमीनी स्तर पर मजबूती को लेकर जिला कोर टीम की अहम बैठक संपन्न

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के राजनीतिक विंग **जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी** ने कोरबा जिले में अपनी संगठनात्मक गतिविधियों को और अधिक मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। कोरबा घंटाघर स्थित सियान सदन में आयोजित जिला कोर टीम की महत्वपूर्ण बैठक में सदस्यता अभियान को व्यापक रूप देने, संगठन की जड़ें गहरी करने और आगामी राजनीतिक गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करने पर विस्तृत मंथन हुआ।

 

इस दौरान पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री **सुरेन्द्र राठौर**, जिला अध्यक्ष **जैनेन्द्र कुर्रे**, जिला उपाध्यक्ष **संजीव गोस्वामी**, जिला संगठन मंत्री **सुरेश पटेल** जिला मंत्री देव हंस, कोरबा शहर अध्यक्ष हरि चौहान, दीपका अध्यक्ष लाला साहू सहित जेसीपी महिला टीम की प्रमुख पदाधिकारी **चंचल महंत** (जिलाध्यक्ष), **प्रेरणा कुर्रे** (जिला महासचिव) और **सुमित्रा महंत** (शहर अध्यक्ष) मौजूद रहीं।

बैठक की अध्यक्षता छ्त्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा जिलाध्यक्ष सुरजीत सोनी ने की इस दौरान सीकेएस जिला टीम से राकेश सूर्यवंशी भी उपस्थित रहे, बैठक में संगठन के विभिन्न स्तरों के लिए नए प्रभारियों की घोषणा भी की गई, जिनमें..

 

– **कोरबा शहर महामंत्री** — महेन्द्र यादव

– **बाल्को बैठक प्रभारी** — रौशन देवांगन

– **बांकी खंड बैठक प्रभारी** — राजू यादव –

बनाये गए ।

 

यह बैठक सदस्यता अभियान को जिले में जन-जन तक पहुंचाने और जिला इकाई को आगामी चुनौतियों के लिए पूरी तरह तैयार करने की दिशा में निर्णायक साबित होगी।

 

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, जो छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के अधिकारों और पहचान की लड़ाई को अपना मुख्य एजेंडा बनाए हुए है, लगातार जमीनी स्तर पर अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है। कोरबा जैसे औद्योगिक और आदिवासी बहुल जिले में संगठन की यह सक्रियता आने वाले समय में राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित कर सकती है।

 

**जोहार छत्तीसगढ़!**

 

*जिला कार्यालय*

*जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, कोरबा*