Chhattisgarhछत्तीसगढ

सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! छत्तीसगढ़ में डीए बढ़कर हुआ 58%, केंद्र के बराबर हुआ लागू

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के अष्टम प्रदेश अधिवेशन में राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों के हित में एक बड़ी घोषणा की है।

*शासकीय प्राथमिक शाला खैरा में न्यौता भोज कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य कर्मचारियों को अब केंद्र सरकार के समान भत्ता दिया जाएगा। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के अनुसार, राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दिया गया है।

Iran Protest: प्रदर्शनकारियों पर ईरान का कड़ा रुख, सरकार बोली – ‘खुदा के दुश्मन हैं, मिलेगी मौत की सजा’

इस फैसले से प्रदेश के लाखों अधिकारी-कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति में राहत आएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के कल्याण और हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लिए जाते रहेंगे। इस घोषणा के बाद कर्मचारी संगठनों में खुशी की लहर देखी जा रही है।