
ICC ODI Rankings: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 11 जनवरी को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में आमने सामने होने जा रही हैं। मुकाबला अब बहुत ज्यादा दूर नहीं है, कुछ ही दिन बचे हैं। अच्छी बात ये है कि पहला मुकाबला रविवार को है, इसलिए आप तसल्ली से इसे देख सकते हैं। इस बीच सीरीज के आगाज से पहले ये जान लीजिए कि भारतीय टीम के दो पूर्व कप्तानों विराट कोहली और रोहित शर्मा का इस वक्त आईसीसी की वनडे रैंकिंग में हाल क्या है।
*राजस्व विभाग की टीम द्वारा तीन ट्रैक्टरों से अवैध धान परिवहन पर की गई कार्यवाही*
जनवरी 2026 में अभी तक नहीं हुआ कोई वनडे मैच
इस साल यानी 2026 में अभी तक कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला गया है। आईसीसी ने आखिरी बार छह दिसंबर 2025 को वनडे की रैंकिंग अपडेट की थी, जो उसके बाद से लेकर अब तक नहीं बदली है। अब जब रोहित शर्मा और विराट कोहली 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगे, उसके बाद ही रैंकिंग और रेटिंग में बदलाव होगा। इस बीच इन दोनों बल्लेबाजों की इस वक्त की रैंकिंग के बारे में जान लीजिए।
रोहित शर्मा आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर, विराट कोहली दूसरे पर
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में इस वक्त टीम इंडिया की पूर्व कप्तान रोहित शर्मा नंबर एक बल्लेबाज हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 781 की चल रही है। रोहित शर्मा ने कुछ ही वक्त पहले रैंकिंग में पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा किया था, इसके बाद वे एक सप्ताह के लिए नीचे गए, लेकिन फिर वापसी कर ली और अभी तक वहीं पर बने हुए हैं। इस बीच विराट कोहली की बात करें तो उनकी रेटिंग 773 की चल रही है और वे दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। यानी दोनों खिलाड़ी पहले और दूसरे नंबर पर हैं, साथ ही उनकी रेटिंग में भी ज्यादा अंतर नहीं है। देखना होगा कि जब सीरीज समाप्त होगी, तब कौन सा खिलाड़ी आगे रहता है।
ब्रेकिंग दीपका खदान में ब्लास्टिंग के दौरान छिटका पत्थर, सड़क किनारे चल रहे ग्रामीण के ऊपर गिरा, मौत
विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली और रोहित ने लगाया था शतक
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही बल्लेबाज इस वक्त केवल वनडे खेल रहे हैं, बाकी दोनों फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं। अभी हाल ही में रोहित और विराट ने विजय हजारे के भी मुकाबले खेले, इसमें दोनों ने शतक लगाने का काम किया। अब कुछ वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें दिख रहा है कि विराट और रोहित आगामी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं, ताकि रन बना सकें। देखना होगा कि सीरीज में कौन सा बल्लेबाज ज्यादा रन बनाने में कामयाब होता है।





