
Smart AI Mirror in CES 2026: क्या आपने कभी सोचा था कि शीशा सिर्फ आपकी बाहरी सुंदरता और फिजिकल अपीयरेंस के अलावा आपकी अंदरूनी सेहत के बारे में भी सारी जानकारी दे सकता है? हां तकनीक की दुनिया में ऐसा मुमकिन हो सकता है और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से आप केवल शीशा (Mirror) देखकर अपनी हेल्थ कंडीशन के बारे में जान जाएंगे। इसी सोच को सच करने के लिए लास वेगास में CES 2026 में कनाडा की डिजिटल हेल्थ टेक कंपनी न्यूरालॉजिक्स (NuraLogix) ने अपना लॉन्जिविटी मिरर (Longevity Mirror) लॉन्च किया है और इसकी मदद से कोई भी अपनी फिजिकल हेल्थ से लेकर कुछ मेंटल कंडीशन जैसे स्ट्रेस लेवल के बारे में भी पता कर सकते हैं।
*राजस्व विभाग की टीम द्वारा तीन ट्रैक्टरों से अवैध धान परिवहन पर की गई कार्यवाही*
कैसे काम करता है Longevity Mirror
ये एक एआई स्मार्ट शीशा है जिसके सामने आपको केवल 30 सेकेंड के लिए रहना है और इसी आधे मिनट में ये आपके शरीर के वैलनेस के बारे में अच्छी-खासी बातें बता देगा। ये 0 से 100 अंकों के भीतर कंज्यूमर फ्रेंडली स्कोर के जरिए यूजर्स को उनके हेल्थ के कई पैरामीटर्स और वाइटल हेल्थ का स्कोर बता देगा। 30 सेकेंड के लिए जब आप इस स्मार्ट एआई शीशे के सामने आते हैं तो ये आपके चेहरे और अपर बॉडी के ब्लड फ्लो को एनालाइज करके कई मानकों यानी पैरामीटर्स पर पर्सनलाइज्ड रिकमंडेशन तक दे देता है।
इसमें से कुछ पैरामीटर्स हैं-
- कार्डियोवस्कुलर जोखिम
- मेटाबॉलिक हेल्थ
- साइकोलॉजिकल उम्र
- दिल की सेहत
- स्ट्रेस लेवल
हेल्थ गाइडेंस भी देता है स्मार्ट एआई शीशा
ये आई असिस्टेंट की मदद से ना केवल आपकी मौजूदा हेल्थ के बारे में बताता है बल्कि एआई एनालिसिस के जरिए आपके हेल्थ गाइडेंस भी देती है। उदाहरण के लिए कैसे आप अपनी नींद को बेहतर कर सकते हैं, स्ट्रेस लेवल को घटा सकते हैं, अपनी एक्टिविटीज को एडजस्ट कर सकते हैं और न्यूट्रीशन कहां-कहां बढ़ा सकते हैं। लॉन्जिविटी मिरर (Longevity Mirror) के जरिए ऐसी ऐआई टेक्नोलॉजी कस्टमर्स के लिए लाई जा रही है जो उन्हें खुद को समझने में मदद करेगी, उनकी आदतों और भविष्य की हेल्थ के बारे में आगाह करेगी।
बिक्री के लिए लॉन्जिविटी मिरर कब उपलब्ध होगा
लॉन्जिविटी मिरर बिक्री के लिए इसी साल उपलब्ध होने वाला है और वर्ल्डवाइड कंज्यूमर्स को अपनी हेल्थ मेंटेनेंस के लिए इससे अच्छी जानकारी मिल सकती है।
ब्रेकिंग दीपका खदान में ब्लास्टिंग के दौरान छिटका पत्थर, सड़क किनारे चल रहे ग्रामीण के ऊपर गिरा, मौत
Longevity Mirror सेहत के मोर्चे पर बड़े काम का
आपको अगर लंबी हेल्दी लाइफ चाहिए तो समय समय पर अपनी सेहत के जरूरी संकेतों और रिस्क सिग्नल को समझना जरूरी है। Longevity Mirror इसी काम में आपकी मदद कर सकता है और अब ऐसा कहा जा सकता है कि वियरेबल हेल्थ गैजेट जैसे स्मार्ट हेल्थ वॉच, स्मार्ट रिंग से भी आगे की तकनीक इस स्मार्ट एआई शीशे के जरिए आपको मिल रही है।





