CG Armed Force भर्ती अपडेट: 50 पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन शेड्यूल जारी

CG Armed Force : छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल अंतर्गत मेल नर्स, फीमेल नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, ड्रेसर और कम्पाउंडर पदों की भर्ती प्रक्रिया 2023-24 के तहत चयनित अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन की समय-सारणी जारी कर दी गई है.
Emotional Women: 73% महिलाएं रोज दूसरों के स्ट्रेस को सहती हैं, जानें इसके पीछे की वजह
अध्यक्ष, भर्ती समिति छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह प्रक्रिया भर्ती केंद्र–4वीं वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, माना, जिला रायपुर में आयोजित की जाएगी. जारी आदेश के अनुसार सभी अभ्यर्थियों को अपने-अपने पद और रोल नंबर के अनुसार निर्धारित तिथि को प्रातः 8:00 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा. दस्तावेज सत्यापन क्रमशः 12 जनवरी 2026 से प्रारंभ होकर 2 फरवरी 2026 तक चलेगा.
दस्तावेज सत्यापन के लिए प्रवेश पत्र संबंधित तिथि से 10 दिन पूर्व जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.cgpolice.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को अपने सभी आवश्यक मूल दस्तावेजों और उनकी प्रतियों के साथ निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है.





