ChhattisgarhKorba

कुसमुंडा कोरबा मार्ग में अंधेरा बन रहा हादसों की वजह,साल के पहले दिन खड़ी ट्रेलर से जा टकराए दो बाइक सवार हालत गंभीर….

सतपाल सिंह

कुसमुंडा कोरबा मार्ग में अंधेरा बन रहा हादसों की वजह,साल के पहले दिन खड़ी ट्रेलर से जा टकराए दो बाइक सवार हालत गंभीर….

Jas

जिले के कोरबा कुसमुंडा मार्ग में शाम होते ही पसरे अंधेरे ने, दो बाइक सवार युवकों की जान शामत में डाल दी। मिली जानकारी के अनुसार आज 1 जनवरी गुरुवार की देर शाम, कोरबा से कुसमुंडा की ओर जा रहे बाइक (CG 12 PB 2413) सवार दो युवक खमरिया मोड के पास पेट्रोल टंकी से पहले सड़क किनारे खड़ी एक ट्रेलर ( CG 12 BN 1833) से सीधे जा टकराए, टक्कर के बाद दोनों औंधे मुंह सड़क पर पड़े रहे। चूंकि बीते लगभग 5 वर्षों से फोर लेन निर्माण की वजह से, हटाए गए स्ट्रीट लाइट के नहीं होने की वजह से घायल किसी को नजर नहीं आ रहे थे। इसी दौरान कुछ युवक कोरबा से कुसमुंडा की ओर आ रहे थे, उनकी स्कार्पियो को तेज रोशनी में सड़क किनारे कुछ सामान बिखरा हुआ नजर आया, वे रुके, सड़क किनारे क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रेलर के पीछे पड़े दोनों युवकों पर उनकी नजर पड़ी। युवकों को देखा तो दोनों के सिर पर गंभीर चोट लगी हुई थी। इसके अलावा उनके हाथ पैर भी चोट लगी थी। युवकों ने तत्काल कुसमुंडा पुलिस और एसईसीएल के विभागीय एंबुलेस को इसकी सूचना दी। मानवता का परिचय देते हुए कुसमुंडा क्षेत्र के युवा देव साहू, रूपेश राजपूत, अश्वनी, गौरव सिंह और आशीष मौके पर ही मौजूद रहे कुछ देर पश्चात एंबुलेश पहुंची,एंबुलेंस के आते ही सभी युवाओं ने दोनों घायलों को उठाकर एंबुलेंस से विकास नगर स्थित अस्पताल ले गए,डॉक्टर ने जांच उपरांत उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कोरबा जिला अस्पताल रेफर किया गया, इस दौरान सभी युवक दोनों घायलों के साथ साथ जिला अस्पताल गए। उन्हें वहां भर्ती किया। घायल दोनों युवक बिनझरा निवासी बताए जा रहे है,उनके जेब में मिले मोबाइल के माध्यम से परिजनों को घटना की सूचना दी गई । परिजनों के आने के बाद युवा वापस घर लौट आए। आपको बता दें कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर भारी धूल डस्ट और अंधेरे की वजह से आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं। चूंकि कोई बड़ी अनहोनी नहीं होती तो मामला प्रकाश में नहीं आता। जिले के सभी अस्पतालों से जानकारी जुटाई जाए तो पता चलेगा कि आए दिन इस तरह के हादसों में लोग घायल हो रहे हैं। प्रशासन को इस ओर ध्यान देते हुए जल्द से जल्द कोरबा कुसमुंडा मार्ग में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे इस तरह के हादसों में लगाम लग सके। लिंक पर जाकर देखें घटनास्थल की वीडियो.. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=VDeXrMvo99j4I-Mq