तखतपुर से 25 टन चावल लेकर फरार हुआ ट्रक चालक बिहार से गिरफ्तार; बेटी की शादी में खर्च किए गबन के 6 लाख

तखतपुर – यह मामला नवंबर 2024 का है, जब रायपुर स्थित ‘सत्यम रोड लाइन्स’ के संचालक ब्रजेश कुमार सिंह ने तखतपुर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, 8 नवंबर 2024 को नवरंग राइस मिल, तखतपुर से ट्रक क्रमांक BR 01 GM 7496 में 25 टन चावल लोड किया गया था। इस ट्रक का चालक अमरनाथ चौधरी था।
चावल की यह खेप बिहार के भोजपुर जिले के ‘डिस्टिलरीज एंड बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड’ (देवरी, गढ़हनी) पहुंचाई जानी थी। लेकिन चालक ने गंतव्य तक पहुंचने के बजाय चावल को रास्ते में ही गायब कर दिया और खुद भी फरार हो गया।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316 (3) के तहत मामला दर्ज किया। चूंकि मामला अंतर्राज्यीय गबन और भारी मात्रा में माल की चोरी का था, इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने पहले बिहार में छापेमारी कर घटना में प्रयुक्त ट्रक को चकसिकंदर के एक पेट्रोल पंप से लावारिस हालत में बरामद किया था।
ट्रक मिलने के बावजूद आरोपी अमरनाथ चौधरी पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था।
तखतपुर पुलिस ने हार नहीं मानी और CDR (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) व मोबाइल टावर लोकेशन का विश्लेषण किया। मुखबिरों के जाल और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी की सटीक लोकेशन हाजीपुर, बिहार में ट्रैक की गई।
पुलिस टीम ने बिहार के वैशाली जिले में दबिश देकर आरोपी अमरनाथ चौधरी (50 वर्ष) को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
आरोपी ने बताया कि उसने चोरी किए गए 25 टन चावल को बिहार की ही एक दुकान में ₹6 लाख में बेच दिया था। जब पुलिस ने पैसों की बरामदगी के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि गबन की गई राशि में से ₹5,99,000 उसने अपनी बेटी की शादी में खर्च कर दिए। पुलिस को उसके पास से चावल बिक्री की शेष राशि के रूप में मात्र ₹1,000 ही मिले।





