World

Train Accident in Mexico: बड़ा रेल हादसा, चारों ओर चीख-पुकार; 13 लोगों की गई जान, 98 घायल

Train Accident in Mexico: मेक्सिको के दक्षिणी राज्य ओक्साका में भीषण रेल हादसा हुआ है। यहां एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 98 लोग घायल हो गए। यह हादसा इंटरोशियनिक ट्रेन में हुआ, जो मेक्सिको की प्रशांत महासागर तट (सलीना क्रूज) से खाड़ी तट (कोट्जाकोआल्कोस) को जोड़ने वाली लाइन पर चल रही थी। ट्रेन में 241 यात्री और 9 क्रू मेंबर समेत कुल 250 लोग सवार थे।

MP Tokhan Sahu Accident News: केंद्रीय मंत्री तोखन साहू सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे, लोहे की रॉड से कार का शीशा क्षतिग्रस्त

पटरी से उतरा इंजन

अधिकारियों के अनुसार यह हादसा निजांडा शहर के पास एक तेज मोड़ पर हुआ, जहां ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया और कुछ कोच एक गहरी खाई (ravine) की ओर झुक गए या आंशिक रूप से गिर गए। कुछ डिब्बे पलट गए। रेलवे का संचालन देखने वाली मेक्सिकन नेवी ने बताया कि दुर्घटना के बाद तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। सेना के जवान, सिविल प्रोटेक्शन टीम और मेडिकल यूनिट्स मौके पर पहुंचीं। घायलों में से 36 को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें 5 की हालत गंभीर है।

मेक्सिको की राष्ट्रपति ने जाहिर किया दुख

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबॉम ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक दुखद हादसा है और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी। ओक्साका के गवर्नर सलोमोन जारा क्रूज ने भी शोक संदेश जारी किया। मेक्सिको के अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने हादसे की जांच शुरू कर दी है, जिसमें स्पीड, ब्रेक फेलियर, ट्रैक की स्थिति आदि की जांच होगी। कुछ यात्रियों ने बताया कि ट्रेन तेज गति से आ रही थी और ब्रेक फेल होने की आशंका है। यह ट्रेन इंटरोशियनिक कॉरिडोर ऑफ द इस्तमस ऑफ तेहुआंतेपेक प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसे पूर्व राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर ने शुरू किया था।

FIre in Train: टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में भीषण आग लगने से 2 एसी कोच जलकर राख, एक यात्री की हुई दर्दनाक मौत

भयावह हैं दुर्घटना स्थल की तस्वीरें

जहां हादसा हुआ है, यह रेल लाइन माल और यात्री परिवहन के लिए महत्वपूर्ण है और दक्षिणी मेक्सिको के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। पहले भी इस लाइन पर छोटे हादसे हो चुके हैं, लेकिन इतनी मौतें पहली बार हुई हैं। दुर्घटना स्थल की तस्वीरें भयावह हैं, जहां डिरेल कोच एक-दूसरे से टकराए हुए और खाई की ओर लटके दिख रहे हैं। बचाव दल यात्रियों को बाहर निकालते और घायलों को मदद करते नजर आ रहे हैं। यह हादसा मेक्सिको की रेल सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है। जांच के नतीजे आने के बाद और जानकारी सामने आएगी।