Chhattisgarhछत्तीसगढ

ED Raid in Chhattisgarh: भारतमाला परियोजना के मुआवजा घोटाले पर कसा शिकंजा, रायपुर-महासमुंद में दबिश

ED Raid in Chhattisgarh: भारत माला प्रोजेक्ट मुआवजा घोटाला में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार सुबह को प्रदेश की राजधानी रायपुर और महासमुंद में छापा मारा है. यह कार्रवाई हरमीत खनूजा समेत उनके सहयोगियों और संबंधित अधिकारियों के ठिकानों पर की गई है.

कोरबा के एस एस प्लाजा कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, पद्मनी ज्वेलर्स सहित कई दुकान आग की चपेट में

ईडी अधिकारियों की टीम मौके पर दस्तावेजों की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, रायपुर और महासमुंद के करीबन 9 ठिकानों पर छापा पड़ा है. ईडी की कुल 7 अलग-अलग टीमों ने तड़के सुबह एक साथ छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. फिलाहाल ईडी अधिकारी मौके पर कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और डिजिटल अपकरणों की जांच कर रहे हैं.

Rashifal 29 December 2025: मेष, कन्या और मीन राशि के जातकों को पैसों से जुड़ी गलतियों से रहें सावधान; पढ़ें आज का राशिफल

महासमुंद में दो गाड़ियों में पहुंची टीम

बताया जा रहा है कि महासमुंद में कारोबारी जशबीर सिंह बग्गा के बसंत कॉलोनी स्थित घर में छापेमारी की गई है. वह होंडा शोरूम के मालिक हैं. ईडी की टीम कारोबारी के घर दस्तावेजों की जांच कर रही है. दो गाड़ियों में ईडी अधिकारियों की टीम पहुंची है.