ChhattisgarhKorba

कोरबा में मोबाइल हैक कर 5 लाख 51 हजार की ठगी,हैकर ने आईएमपीएस के जरिए की ऑनलाइन ठगी,जाने पूरा मामला

सतपाल सिंह

कोरबा में मोबाइल हैक कर 5 लाख 51 हजार की ठगी,हैकर ने आईएमपीएस के जरिए की ऑनलाइन ठगी,जाने पूरा मामला

 

सायबर अपराधी लोगों के मेहनत की कमाई को बट्टा लगाने आए दिन नए नए पैतरे आजमा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें शातिर ठग ने निजी कंपनी में काम करने वाले युवक के मोबाइल को ही, हैक कर लिया। उसने किश्त दर किश्त 5 लाख 51 हजार 290 रूपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। पीड़ित को बैलेंस चेक करने पर ठगी की भनक लगी। मामले में पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।

कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में बीरेन्द्र सिंह चंदेल निवास करता है। वह प्राइवेट जॉब कर परिवार का भरण पोषण करता है। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके मुताबिक किसी ने 16 नवंबर को उसका मोबाइल हैक कर लिया। हैकर ने आईएमपीएस के लाख रूपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। उसके खाते से दो दिनों के भीतर 50-50 व 1 लाख सहित कुल 5 रुपए 51 हजार 290 रूपए गायब हो गए। इसकी भनक तब लगी जब उसने बैलेंस जांच की। खाते में अपर्याप्त राशि शो होने पर उसे गड़बड़ी की आशंकी हुई। उसने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पहुंचकर बैलेंस की जांच कराई तो रकम ऑनलाइन आहरित कर लिए जाने की जानकारी हाथ लगी। बहरहाल मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 की तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।