Chhattisgarh

ग्राम पंचायत अचानकपुर में शासकीय उचित मूल्य के दुकान संचालकों पर लगा अनियमितता का आरोप*

सरपंच विजेन्द्र कुमार राठौर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र लिखकर कार्रवाई का किया अनुरोध*

 

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती ।। सक्ती विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अचानकपुर में संचालित शासकीय उचित मूल्य के दुकान संचालन में ग्रामवासियों द्वारा अनियमितता की शिकायत पश्चात सरपंच ने इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर विक्रेता तथा शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन कर रही महिला स्व-सहायता समूह पर उचित कार्रवाई की मांग अचानकपुर सरपंच विजेन्द्र कुमार राठौर ने की है।‌ सरपंच राठौर ने बताया कि उन्होंने स्वयं महीने भर पहले पत्र लिखकर अपने पंचायत अचानकपुर में शासकीय उचित मूल्य के दुकान संचालन में अनियमितता की जानकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सक्ती को जानकारी दे दी थी। पर अब तक कार्यवाही न होने से ग्रामवासियों को शासकीय उचित मूल्य के जरिए आम नागरिकों को मिलने वाली लाभों से वंचित होना पड़ रहा है।‌ इस संबंध में ग्राम पंचायत अचानकपुर के सरपंच विजेन्द्र कुमार राठौर ने आगे बताया कि ग्राम पंचायत अचानकपुर, जनपद पंचायत सक्ती, जिला सक्ती में शासकीय उचित मूल्य दूकान में राशन सामाग्री (चावल, शक्कर, नमक) का वितरण अन्नपूर्णा महिला स्व सहायता समूह के द्वारा संचालित की जा रही है चूंकि विगत 5-6 माह से विक्रेता कोमल सतनामी के द्वारा चावल वितरण नियमित रूप से राशन कार्डधारियो को नहीं किया जा रहा है। विक्रेता द्वारा द्वारा राशन कार्डधारियों के साथ कटू वचन बोलकर अभद्रता पूर्वक व्यवहार भी किया जाता है।‌ इतना ही नहीं चावल वितरण की सूचना दिए जाने हेतु गांव में मुनादी भी नहीं कराया जाता है। जिससे ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है।

उक्त महिला समूह की चावल वितरण करने से संतुष्ट नही है। इन हालातों में नाराज ग्रामीणों ने भी विक्रेता सहित शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित करने वाली महिला स्व-सहायता समूह पर कार्रवाई की मांग की है। ऐसे में अचानकपुर वासियों को शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन कर रही महिला स्व-सहायता समूह तथा विक्रेता पर कार्रवाई का इंतज़ार है ….