Raipur News: बजाज फायनेंस की महिला कर्मचारी गिरफ्तार, चोरी के गहने रखने का आरोप

राजधानी रायपुर में चोरी के जेवरात को गिरवी रखने के मामले में बजाज फायनेंस की महिला फायनेंस कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के परसुराम नगर पुरैना में हुई चोरी की जांच के दौरान यह मामला सामने आया। पुलिस ने बताया कि महिला कर्मचारी ने बिना किसी वैध दस्तावेज के चोरी के जेवर गिरवी रखे थे। मामला तब सामने आया जब पीड़िता के घर में चोरी की घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
पहले ही इस मामले में एक नाबालिग चोर और दूसरे आरोपी आशीष नेताम को गिरफ्तार किया जा चुका था। पूछताछ में आशीष ने बताया था कि चोरी के सोने-चांदी के जेवर तेलीबांधा स्थित बजाज फायनेंस कम्पनी में गिरवी रखे गए हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने कंपनी में जांच की तो महिला कर्मचारी ने बिना दस्तावेज के जेवर गिरवी रखा था।
Raipur Telibandha shootout: गैंगस्टर मयंक सिंह को 9 जनवरी तक भेजा गया जेल
गहने हुए बरामद
इस पर पुलिस ने महिला कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सनोहर जहां (27 वर्ष), निवासी पंडरी, झंडा चौक रायपुर के रूप में हुई है। उसके निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के सोने के जेवर बरामद किए हैं। महिला के खिलाफ धारा 317 (2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।

इससे पहले इसी चोरी प्रकरण में पुलिस ने अपचारी बालक और आशीष नेताम को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया था। पुलिस का कहना है कि महिला कर्मी ने बिना किसी वैध प्रक्रिया के जेवर गिरवी रखना गंभीर लापरवाही है, जिसके चलते अब कंपनी अपने स्तर पर भी जांच कर रही है।





