कोरबा में थार से जा रहे ट्रांसपोर्टर से मारपीट और सोने के चैन की लूट, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
सतपाल सिंह
कोरबा में थार से जा रहे ट्रांसपोर्टर से मारपीट और सोने के चैन की लूट, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

ट्रांस्पोर्टर ने कुछ दोस्तों के साथ जाम झलकार। में नशा सिर चढ़ते ही घूमने निकल पड़े, लेकिन रास्ते में ही दोस्तों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। वे ट्रांसपोर्टर से करीब एक तोला बजनी सोने की चेन और 75 हजार नगद लूटकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन को जप्त किया गया है। मामला कोरबा जिले के मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है। दरअसल बिलासपुर जिले के तखतपुर निवासी दीपक ठाकुर, कोरबा के अमरेया पारा में रहता है। वह पेशे से ट्रांसपोर्टर है। वह 20 दिसंबर की रात अपने दोस्त सोमू सेनगुप्ता के साथ थार में, सीएसईबी चौक से आरएसएस नगर की ओर जा रहा था। इस दौरान अचानक थार का दरवाजा खुल गया। थार के सामने सीट पर बैठा भीमू सेनगुप्ता नीचे गिर गया। उसे गिरे देख दीपक ने गाड़ी रोक दी। वह अपने दोस्त को देखने पहुंचा। इस बीच स्कार्पियों क्रमांक सीजी 12 बी क्यू 1355 में कुछ युवक पहुंचे, जिसमें सोमू अग्रवाल भी शामिल था। उन्होंने दीपक की जमकर पिटाई शुरू कर दी। वे मारपीट करने के बाद दीपक के गले से करीब एक तोला वजनी सोने की चेन और 75 हजार रूपए नगदी लूटकर फरार हो गए। मामले की शिकायत दीपक ने सम्बन्धित पुलिस चौकी पहुंचकर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी। पुलिस को पतासाजी के दौरान कुछ अहम जानकारी हाथ लगी, जिसके आधार पर पुलिस ने सुभाष ब्लाक में रहने वाले आयुष रत्नाकर को हिरास्रत में ले लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बारदात में प्रयुक्त लूट के समान को जप्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है। मामले में फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।





