इन शहरों में बदले पेट्रोल डीजल के रेट,पेट्रोल डीजल के रेट में आई तेजी,देखें पेट्रोल का ताजा रेट

क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले दिनों क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट देखी गई थी। अब कच्चे तेल की कीमतों में फिर से तेजी देखी जा रही है। क्रूड ऑयल महंगा हुआ है। इस दौरान डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत 1.17 फीसदी चढ़कर 72.67 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं ब्रेंड क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) की कीमत 0.90 फीसदी चढ़कर 76.95 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

इस बीच तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। हालांकि आज यानी शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। तेल कंपनियों ने 27 मई 2023 को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं। इस तरह आज लगातार 371वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

राजधानी में पेट्रोल-डीजल के दाम

आज शनिवार को देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

अन्य शहरों में कीमतें

नोएडा में शनिवार को पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, लखनऊ में पेट्रोल का भाव 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है।

यहां SMS करके जान लें लेटेस्ट रेट

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Also Read:Bhilai News: पति और बच्‍चे को छोड़ गैर मर्द संग रहने लगी विवाहिता, ससुराल पहुंचा तो पत्‍नी को आया गुस्‍सा और ले ली जान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *