*नंदेली में बड़े रामराम बड़े भजन मेला का आयोजन 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक*
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल*
सक्ती सक्ती जिले के जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदेली में 29 दिसंबर से रामराम बड़े भजन मेला का विशाल आयोजन होने जा रहा है। 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस पांच-दिवसीय मेला का समापन 2 जनवरी को होगा। इस संबंध में मेला आयोजन समिति के सचिव व पूर्व सैनिक विजय कुर्रे ने बताया कि नंदेली में बड़े भजन मेला के आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह है। आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है। श्री कुर्रे ने बताया कि नंदेली का यह आयोजन छत्तीसगढ़ रामनामी रामराम भजन संस्था का यह आयोजन 117वें वर्ष का आयोजन होगा। इस मेले में छत्तीसगढ़ रामनामी रामराम भजन संध्या के अध्यक्ष गुरूमाता श्रीमती सेतबाई रामनामी सहित उनके संगठन के सभी पदाधिकारी छ.ग.रामनामी रामराम भजन संस्थाप्रबंधक कार्यकारिणी सदस्यों, संरक्षक सदस्यों, के अलावा बिलाईगढ परिक्षेत्र, जांजगीर व सक्ती, महासमुंद, मस्तुरी तथा रायगढ़ परिक्षेत्र से भी सामाजिक पदाधिकारीगण शामिल होंगे।और आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस महाविशाल मेले के आयोजन में 1 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा करेंगे। आयोजन को सफल बनाने मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष सुशील पलांगे, उपाध्यक्ष सुमन पलांगे, कोषाध्यक्ष लाला पलांगे, सचिव विजय कुर्रे, महासचिव घासीदास पलांगे एवं सहसचिव बाबूलाल पलांगे सहित मेला आयोजन समिति ,सरपंच एवं पंचगण ग्राम पंचायत नंदेली तथा गणमान्य नागरिक लगे हुए हैं।





