Sunita Ahuja ने कहा- ‘वो सिर्फ पैसों से करती है प्यार’, Govinda के अफेयर पर आया चौंकाने वाला बयान

सुनीता आहूजा और गोविंदा की शादी कुछ महीनों से लगातार विवादों में घिरी हुई है। साल की शुरुआत में सुनीता आहुजा ने कुछ ऐसी बातें कहीं, जिसे लेकर चर्चा शुरू हो गई कि उनके और गोविंदा के बीच कुछ तो गड़बड़ है। इन अफवाहों के बीच तलाक की अफवाहें भी जोर पकड़ने लगीं और हाल ही में तो गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की भी अफवाहें तेज हो गईं। शुरुआत में तो सुनीता आहुजा ने इन सभी अफवाहों को नकार दिया, लेकिन इशारों-इशारों में कुछ और भी बातें कहती रहीं। अब सुनीता आहुजा का कहना है कि 2025 उनके लिए सबसे बुरा साल रहा है।
CG CRIME: ठंडा भजिया खाने को लेकर हुई मारपीट, साथी की हत्या, आरोपी की गिरफ्तारी
सबसे बुरा साल रहा 2025- सुनीता आहुजा
ईटाइम्स से बात करते हुए सुनीता आहुजा ने कहा कि उनके लिए गोविंदा से जुड़े विवादों के कारण 2025 काफी मुश्किल भरा साल रहा। उन्होंने कहा, “मैं 2025 को अपने लिए सबसे बुरा साल मानती हूं। ऐसा इसलियए, क्योंकि इस साल मैं लगातार गोविंदा के एक लड़की के साथ अफेयर के विवादों के बारे में सुनती आ रही हूं और मैं जानती हूं कि वो कोई एक्ट्रेस नहीं है क्योंकि अभिनेत्रियां ऐसे बुरे काम नहीं करतीं। वो गोविंदा से प्यार नहीं करती, बल्कि उसे सिर्फ उनके पैसे चाहिए।”
2026 में जिंदगी बदलना चाहती हैं सुनीता आहुजा
2025 के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात करने के बाद सुनीता ने आने वाले साल के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- “मैं 2026 में अपनी जिंदगी में बदलाव चाहती हूं। मैं अब बस ये चाहती हूं कि गोविंदा इन सभी कॉन्ट्रोवर्सी पर फुल स्टॉप लगा दे और ये सारे विवाद खत्म हो जाएं। मैं नए साल में एक खुशहाल परिवार चाहती हूं।”
2026 से सुनीता आहुजा की उम्मीद
सुनीता आहुजा कहती हैं- “मुझे उम्मीद है कि गोविंदा को जल्दी ही ये एहसास होगा कि उसकी जिंदगी में सिर्फ तीन महिलाएं ही जरूरी हैं। उनकी मां, उनकी पत्नी और उनकी बेटी। अब उसे अपने जीवन में चौथी महिला रखने का अधिकार नहीं है।” इसी के साथ सुनीता ने कहा कि वह चाहती हैं कि गोविंदा अपने आस-पास के लोगों से दूर रहें। ऐसे लोग जो उन्हें सही-गलत की समझ से दूर रखते हैं। सुनीता ने कहा कि “चीची को अपने सभी चमचों को छोड़कर सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि वे भी उनके साथ पैसे के लिए ही उनके साथ हैं।”





