Chhattisgarhछत्तीसगढ

छ ग सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला उपाध्यक्ष बने अमृत रात्रे     

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती युवा संघर्षशील शिक्षक अमृत रात्रे को छ. ग. सहायक शिक्षक फेडरेशन / समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला सक्ती के जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है । जिस पर उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए इस हेतु छ ग सहायक शिक्षक / समग्र फेडरेशन के जिला अध्यक्ष भोला शंकर साहू एवं कार्यकारी जिला अध्यक्ष राज कुमार धारिया के प्रति आभार और धन्यवाद प्रकट किया। श्री रात्रे ने आगे कहा कि वे अपने नये दायित्वों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाते हुए सभी के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे । जिला उपाध्यक्ष अमृत रात्रे ने बताया की शिक्षक साथियो की समस्याएं वे एकजुट होकर हल करने का प्रयास करेंगे और सभी शिक्षक साथी एक होकर एक साथ मिलकर काम करेंगे। इधर शिक्षक श्री रात्रे को जिला उपाध्यक्ष बनने पर जिला अध्यक्ष भोला शंकर साहू , कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजकुमार धारिया , जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती इंदु यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सक्ती अभिमन्यु बघेल ब्लॉक अध्यक्ष मालखरौदा अहिल्या भारती, ब्लॉक अध्यक्ष डभरा दिलीप सूर्यवंशी , ब्लॉक अध्यक्ष जैजैपुर गौरी शंकर साहू, अरुण सोनवानी, योगी लाल सुमन, मुकेश भारद्वाज , अमर लाल लहरे , सोनबरिसा कुर्रे , जय कुमार लहरे, सहदेव जांगड़े, विक्रम टंडन , वीरेंद्र कुर्रे , बलराम महिपाल सहित सभी शिक्षको ने बधाई दी है ।