Turkey Plane Crash: Libya के आर्मी चीफ समेत 7 की मौत, हादसे ने मचाई तबाही

Turkey Plane Crash: लीबिया के मिलिट्री चीफ, 4 अधिकारियों और 3 क्रू मेंबर्स को ले जा रहा एक प्राइवेट जेट तुर्किये की राजधानी अंकारा से उड़ान भरने के बाद क्रैश हो गया। विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है। लीबिया के अधिकारियों ने बताया कि क्रैश का कारण विमान में तकनीकी खराबी थी। तुर्किये के अधिकारियों ने बताया कि लीबिया का प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के बीच मिलिट्री सहयोग बढ़ाने के मकसद से हाई-लेवल डिफेंस बातचीत के लिए अंकारा में था।
लीबिया के प्रधानमंत्री ने की पुष्टि
लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल-हामिद दबीबा ने जनरल मुहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद और अन्य अधिकारियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने एक बयान में कहा कि यह दुखद हादसा तब हुआ जब प्रतिनिधिमंडल घर लौट रहा था। प्रधानमंत्री ने इसे लीबिया के लिए बड़ा नुकसान बताया है।
प्लेन क्रैश में मारे गए अधिकारियों की हुई पहचान
अल-हद्दाद पश्चिमी लीबिया में टॉप मिलिट्री कमांडर थे। लीबिया की मिलिट्री को एकजुट करने के लिए चल रहे, संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता वाले प्रयासों में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। लीबिया की मिलिट्री भी लीबिया के संस्थानों की तरह ही बंटी हुई है। क्रैश में मारे गए 4 अन्य अधिकारी थे: जनरल अल-फितौरी घ्रैबिल, जो लीबिया की ग्राउंड फोर्सेज के प्रमुख थे, ब्रिगेडियर जनरल महमूद अल-कतावी, जो मिलिट्री मैन्युफैक्चरिंग अथॉरिटी का नेतृत्व करते थे, मोहम्मद अल-असावी दियाब, चीफ ऑफ स्टाफ के सलाहकार और मोहम्मद उमर अहमद महजूब, जो चीफ ऑफ स्टाफ के ऑफिस में मिलिट्री फोटोग्राफर थे। हादसे में मारे गए क्रू मेंबर्स की पहचान नहीं हो पाई है।
विमान से टूट गया था संपर्क
तुर्किये के अधिकारियों ने बताया कि फाल्कन 50 टाइप के बिजनेस जेट का मलबा अंकारा से लगभग 70 किलोमीटर (लगभग 43.5 मील) दक्षिण में हयमाना जिले के केसिक्कावाक गांव के पास मिला है। तुर्किये के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स ने बताया कि अंकारा के एसेनबोगा एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लीबिया लौट रहे विमान से उनका संपर्क टूट गया था। तुर्किये के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि विमान ने रात 8:30 बजे उड़ान भरी थी और 40 मिनट बाद उससे संपर्क टूट गया। येरलिकाया ने बताया कि सभी कम्युनिकेशन बंद होने से पहले विमान ने हयमाना के पास इमरजेंसी लैंडिंग का सिग्नल दिया था।
Bus Robbery: बस ड्राइवर की गर्दन पर चाकू रखकर यात्रियों ने 1.25 करोड़ का सोना-चांदी लूटकर हुए फरार
तुर्किये के राष्ट्रपति कम्युनिकेशन ऑफिस ने क्या कहा?
तुर्किये के राष्ट्रपति कम्युनिकेशन ऑफिस के प्रमुख बुरहानेतिन दुरान ने कहा कि प्लेन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इलेक्ट्रिकल फॉल्ट के बारे में बताया और इमरजेंसी लैंडिंग की रिक्वेस्ट की। एयरक्राफ्ट को वापस एसेनबोगा भेजा गया, जहां उसकी लैंडिंग की तैयारी शुरू हो गई। दुरान ने बताया कि हालांकि, इमरजेंसी लैंडिंग के लिए नीचे उतरते समय प्लेन रडार से गायब हो गया। अंकारा में रहते हुए, अल-हद्दाद ने तुर्की के रक्षा मंत्री यासर गुलेर और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की थी।
लीबिया के बारे में जानें
बता दें कि, 2011 में हुए विद्रोह के बाद लीबिया में अराजकता फैल गई थी जिसने लंबे समय तक तानाशाह रहे मोअम्मर गद्दाफी को सत्ता से हटा दिया और मार डाला। देश 2 हिस्सों में बंट गया, जिसमें पूर्व और पश्चिम में प्रतिद्वंद्वी सरकारें थीं, जिन्हें कई विद्रोही मिलिशिया और विदेशी सरकारों का समर्थन प्राप्त था।





