Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG News : मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना – आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, समय पर करें आवेदन

रायपुर : श्रम विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है. इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा.

Gold Price Update: क्रिसमस से एक दिन पहले गोल्ड के भाव में उछाल, जानें 10 बड़े शहरों के रेट

श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों के अध्ययनरत बच्चों के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं.

Chhattisgarh Bandh: कांकेर के आमबेदा शव दफन विवाद पर उबाल, धर्मांतरण के विरोध में आज छत्तीसगढ़ बंद; रायपुर में बाजार बंद

ऐसे पंजीकृत श्रमिक, जिनके बच्चे अध्ययनरत हैं और जिन्होंने अभी तक योजना के लिए आवेदन नहीं किया है, वे श्रमेव जयते मोबाइल एप, श्रम विभागीय कार्यालय, नजदीकी श्रम संसाधन केंद्र अथवा नजदीकी च्वाइस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. मंडल द्वारा स्पष्ट किया गया है कि 31 दिसंबर इस योजना के अंतर्गत आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि है. इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा.