Chhattisgarh

क्षणिक आवेश में पुत्र ने पिता के सिर पर किया वार, पिता की मृत्यु आरोपी पुत्र गिरफ्तार

 

जगदलपुर । थाना कोडेनार जिला बस्तर छ० ग० के ‘मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20.12.2025 को प्रार्थीया श्रीमती माटे गावडे पति स्व. जोगो गावडे उम्र 48 साल जाति माडिया निवासी बास्तानार नाकापारा जिला बस्तर छ० ग० थाना कोडेनार के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया ।
19.12.2025 के सुबह लगभग 8:30 बजे पुत्र असलू गावडे ने अपने पिता जोगो गावडे को शराब पीकर अपने भाई बहन से लड़ाई झगड़ा गाली गलौच करने की बात को लेकर आँगन में पड़ें लकड़ी से सिर में मारने से बेहोश होने और अत्यधिक खून निकलने से डिमरापाल अस्पताल में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई । रिपोर्ट पर थाना कोडेनार में अपराध क 93/2025 धारा 103 (1). भा० न्या० सहिता पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं अति० पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के निदेर्शन में, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर लक्ष्मण पोटाई के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित पद्मशाली के नेतृत्व में थाना कोडेनार पुलिस के द्वारा आरोपी असलू गावडे पिता स्व जोगो गावडे उम्र 20 वर्ष जाति माडिया साकिन बास्तानार नाकापारा थाना कोडेनार को घटना के संबध में पुछताछ कर घटना में प्रयुक्त लकड़ी को जप्त किया गया। आरोपी के जुर्म स्वीकार किये जाने पर आरोपी आसलू गावडे को दिनांक 20.12.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर रिमाण्ड पर भेजा गया ।