Chhattisgarhछत्तीसगढ

करौवाडीह में संत शिरोमणि बाबा गुरू घासीदास जयंती समारोह का आगाज आज से…

जिला रिपोर्टर उदय मधुकर

सक्ती गुरू पर्व पर दिसंबर के महीने में सतनामी समाज के लोगों द्वारा गांव-गांव में गुरू घासीदास जयंती का आयोजन जारी है।‌ सक्ती जिले के जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम करौवाडीह में आज से तीन दिवसीय जयंती कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो रहा है। 21 से 23 दिसंबर तक चलने वाली इस आयोजन के शुभारंभ अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा -परदेशी खुंटे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अन्य अतिथियों में प्रधान आरक्षक शशिकुमार जोशी करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में सभापति ज. पं. जैजैपुर श्रीमती राजेश्वरी पप्पू चंद्रा, श्रीमती ज्योति अशोक आजाद, श्यामलाल जांगड़े, बीडीसी रूपनारायण खुंटे तथा व्याख्याता उज्जैन टंडन होंगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जैजैपुर तेजेश्वर यादव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएएफ नारायण प्रसाद मनहर करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में करौवाडीह सरपंच श्रीमती सविता- विक्रम टंडन, सरपंच बोड़सरा श्रीमती धनेश्वरी -जीत खुंटे तथा सलनी सरपंच पुष्पेन्द्र टंडन सहित सरपंच गण उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के अंतिम दिवस 24 दिसंबर को मुख्य अतिथि के रूप में जेल अधि. सेंट्रल जेल बिलासपुर सतीष भार्गव उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप निरीक्षक दिलाराम मनहर करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में मनहरण मनहर प्रथम जिलाध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज छोटेलाल भारद्वाज, जैजैपुर ब्लाक अध्यक्ष खेमराज खटर्जी, ब्लाक उपाध्यक्ष ISSO जैजैपुर विजय कुर्रे तथा धर्मेन्द्र राय शिक्षक समस्त अधिकारी कर्मचारी सतनामी समाज विकासखंड जैजैपुर उपस्थित रहेंगे।‌आयोजन समिति ने कार्यक्रम को रोचक बनाने पंथी नाच प्रतियोगिता रखा है जिसमें विजेता को 15000रू , उपविजेता को 10000रू, तीसरे स्थान पर रही दल को 7000 रू, प्रदान किया जाएगा।‌चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 5000रू, पांचवें, छठे, सातवें व आठवें स्थान पर रहने वाले दल को क्रमश: 2000रू,1500रू,1000रू प्रदान किया जाएगा। इतना ही नहीं पंथी गीत भजन प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। जिसके तहत प्रथम पुरस्कार 7000 रू, द्वितीय पुरस्कार 5000 रू, तृतीय पुरस्कार 3000 रू, चतुर्थ 2000 रू तथा पांचवां पुरस्कार 1000 रू प्रदान किया जाएगा। आयोजन को लेकर करौवाडीह गांव सहित आसपास के गांवों में भी भक्तिमय माहौल बना हुआ हुआ है।