
T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा हो गई है। कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। स्क्वाड में स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी मौका मिला है। पिछले कुछ समय से उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया है, जिसकी मिशाल कम ही देखने को मिलती है। वरुण पहले भी टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेल चुके हैं, लेकिन तब वह असरदार साबित नहीं हुए थे। अब चार साल बाद उनकी फिर से टी20 वर्ल्ड कप में वापसी हुई है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में लुटाए खूब रन
वरुण चक्रवर्ती ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले खेले थे। लेकिन तब उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने चार ओवर में कुल 33 रन लुटाए थे और वह एक भी विकेट नहीं ले सके थे। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक लगाए थे और उन्होंने अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई थी। दोनों पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने वरुण के खिलाफ खूब रन बनाए थे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दिखाया दम
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया था। इसके बाद उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया, तब उनकी टीम इंडिया में वापसी हो पाई। इसके बाद से ही वह बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और टीम इंडिया को मैच भी जिता रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी और 10 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती साल 2025 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर हैं। उन्होंने 20 मैचों में कुल 36 विकेट अपने नाम किए थे। इससे पता चलता है कि वह कितनी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उनकी पास वह काबिलियत है कि वह किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकें। बल्लेबाज आसानी से उनकी गेंदों को पढ़ नहीं पाते हैं और इसी वजह से आउट हो जाते हैं। वह टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 55 T20I विकेट ले चुके हैं।





