Business

Petrol Diesel Price Today 21 Dec 2025: आज के पेट्रोल-डीजल रेट्स… अपने शहर में टंकी फुल कराने से पहले देख लें कीमतें

Petrol Diesel Price Today 21 Dec 2025: देशभर में आज यानी 21 दिसंबर को तेल मार्केटिंग कंपनियों ने ईंधन के लेटेस्ट दाम अपडेट कर दिए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की हलचल के बीच भारतीय उपभोक्ताओं के लिए आज भी राहत भरी खबर है. राजधानी दिल्ली समेत देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं, जिससे आम जनता के बजट पर कोई नया बोझ नहीं पड़ा है.

CG Online Attendance: छत्तीसगढ़ की शिक्षा प्रणाली में बदलाव, अब रजिस्टर की जगह ऐप से लगेगी क्लास की हाज़िरी

कहां क्या है कीमत?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल का भाव 94.77 रुपए और डीजल का भाव 87.67 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.54 रुपए के स्तर पर बनी हुई है. दक्षिण भारत के प्रमुख शहर चेन्नई में पेट्रोल 101.23 रुपए प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है.

Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर, रायगढ़-सर्गुजा समेत कई इलाकों में घना कोहरा

शहर पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
नई दिल्ली 94.77 87.67
कोलकाता 105.41 92.02
मुंबई 103.54 90.03
चेन्नई 101.23 92.81
बेंगलुरु 102.92 90.99
हैदराबाद 107.46 95.70
पटना 105.41 91.66
लखनऊ 94.69 87.81
जयपुर 104.91 90.38
गुरुग्राम 95.36 87.82
नोएडा 94.74 87.81