कटघोरा अंबिकापुर हाइवे में भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार डीजल टैंकर से भिड़ी,चालक की मौत,कई घायल
सतपाल सिंह
कटघोरा अंबिकापुर हाइवे में भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार डीजल टैंकर से भिड़ी,चालक की मौत,कई घायल

बीते शनिवार को कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे में तानाखार मोड़ के पास सूरजपुर से बिलासपुर जा रही कार ओवरटेक के दौरान सामने से आ रही डीजल टैंकर से टकरा गई जिसमें चालक की मौत हो गई। कार सवार 2 महिला और 2 पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीण व राहगीरों के सहयोग से घायल लोगों को कार से बाहर निकालकर – कटघोरा अस्पताल भिजवाया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए सभी को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।
मृतक कार चालक जुगनू खान उम्र 36 वर्ष के शव को मस्च्यूरी में रखवाया । पुलिस के मुताबिक कार में सवार सभी लोग सूरजपुर निवासी है, जो परिवार की एक महिला के बीमार होने पर उसे इलाज के लिए बिलासपुर अस्पताल भर्ती कराने ले जा रहे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक कार के तेज रफ्तार होने और ओवरटेक के प्रयास के दौरान दुर्घटना हुई है।




