ABAP द्वारा सतनाम समाज गौरव दृष्टिबाधित जसवंत का सम्मान अनुकरणीय पहल…
दृष्टिबाधित बच्चों के साथ मालिक ने मनाया जन्मदिन...

जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सत्य,अहिंसा,ज्ञान के प्रवर्तक समरस समाज के शिल्पकार गुरु घासीदास जयंती पर दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय सक्ती के संस्थापक दृष्टिहीन जसवंत आदिले का सम्मान एक अनुकरणीय पहल है, यह बात कहते हुए अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद शक्ति के जिला अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजन पटेल ने बताया कि बचपन से दृष्टिहीन बालक जसवंत बाधाओं का सामना करते हुए अनवरत संघर्ष के साथ बाबा घासीदास के आदर्शों को आत्मसात कर ज्ञान अर्जित किया और शासकीय विद्यालय पामगढ़ में प्रधान पाठक के पद पर आसीन है इसके साथ ही अपने जीवन के संघर्षों से सीख लेकर दूसरे दृष्टिहीन बच्चों के लिए दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय की स्थापना कर सैकड़ो दृष्टिहीन को शिक्षित कर समाज में अपने पैरों पर खड़े होने के काबिल बनाया है फलस्वरूप आज घासीदास जयंती पर जसवंत आदिले का सम्मान अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का एक सराहनीय पल होने साथ ही वक्त की मांग है, क्योंकि हम सब गुरु घासीदास के आदर्शों को आत्मसात कर परस्पर सहयोग के साथ समरस और सशक्त समाज की स्थापना में अपना योगदान सुनिश्चित करें तभी समाज में सुख शांति और समृद्धि के साथ सशक्त भारत का निर्माण संभव है।

आज इन पलों में अधिवक्ता परिषद बाराद्वार (शक्ति) के अध्यक्ष मालिक राम यादव ने दृष्टिबाधित बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया जिससे चंद पलों के लिए ही सही दृष्टिहीन बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाकर संगठन ने समाज में एक सुखद संदेश देने का प्रयास किया है क्योंकि दिव्यांग बच्चों में भी हमारी तरह संवेदनाएं हैं जिन्हें हम अपने यादगार लम्हों में शामिल कर उन्हें समाज मुख्य धारा में ला सकते हैं। इस अवसर पर अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के जिलाध्यक्ष चितरंजय सिंह, जिला मंत्री ठाकुर भूपेंद्र सिंह, अधिवक्ता मालिक राम यादव, अघरिया समाज के एस एल पटेल, लोको पायलट दिलीप कौशिक, बिंदेश्वरी आदिले आदि के साथ विद्यालय की प्राचार्य ज्योति दास महंत, शिक्षकों तथा बच्चों की गरिमामय उपस्थित रही





