स्वर्गीय माता ऊषा देवी भंडारी जी के स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुभारंभ 28 दिसंबर से

बिलासपुर छत्तीसगढ़ -हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेरी स्वर्गीय माता ऊषा देवी भंडारी जी के स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इस माह दिसंबर में होने जा रहा है।निक्कू भंडारी ने आगामी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया एवं आगे के कार्यक्रम की जानकारी दी- आप सभी को बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आप सभी के सहयोग और स्नेह से इस बार यह प्रतियोगिता का 13वा वर्ष है। जिसमें हर बार की तरह छत्तीसगढ़ के साथ साथ अन्य राज्यों से भी टीमें शामिल होगी। इस प्रतियोगिता के पूर्व भी मेरे द्वारा मेरी माता जी की स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया जा चुका है। इस रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता को जैसा प्रेम और साथ शहर वासियों ने दिया उससे हमारा उत्साह और जिम्मेदारी और बढ़ गई कि हम प्रत्येक वर्ष इस आयोजन को और बेहतर कर सकें।हमारा प्रयास रहता है कि खिलाड़ियों और दर्शकों को हम अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान कर सके जिससे खेल का अनुभव और अच्छा हो।इस वर्ष भी दूसरे दूर से आई हुई टीमों को रुकने और अन्य सारी व्यवस्थाएं समिति द्वारा की जाएगी। इस बार हमारे आयोजन की इनामी राशि 11 लाख 11 हजार 111 रुपए एवं चमचमाती ट्रॉफी रखी गई है जो कि लाइट वेट टेनिस बाल प्रतियोगिता में पूरे देश में सबसे ज्यादा इनामी राशि है। पूरे टूर्नामेंट लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।
प्रत्येक मैच में मैंन ऑफ थे मैच का ईनाम सहित बेस्ट बॉलर,बेस्ट बैट्समैन , बेस्ट फील्डर जैसे बहुत सारे अलग अलग ईनाम भी रखे गए है। इस आयोजन को कराने से जितनी खुशी हमें मिलती है उतना ही इंतजार शहर वासियों एवं खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता का रहता है। पूरी समिति के सहयोग से हम सब का यह टूर्नामेंट हर वर्ष और भी भव्य और शानदार होता है रहा है प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हम भव्य आतिशबाजी एवं शानदार जगमगाती दुधिया रोशनी में इस आयोजन करवा रहे है, इस आयोजन में निष्पक्ष खेल ही हमारी प्राथमिकता रही है। इस आयोजन से हमारा एकमात्र उद्देश्य है कि अधिक से अधिक खेल प्रतिभाएं इस आयोजन के माध्यम से सामने आएं साथ ही हमारे बिलासपुर और छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में गूंजे।
इसलिए मै आप सभी के 7 इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हु।






