Chhattisgarhछत्तीसगढ

Chhattisgarh Weather: अगले 5 दिन तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं, रायपुर में धुंध की संभावना

Chhattisgarh Weather: ईएसएसओ-भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़ के मौसम का ताजा अपडेट जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा और अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। रायपुर सहित कुछ शहरों में सुबह के समय धुंध छाने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में इस दौरान कहीं भी वर्षा दर्ज नहीं की गई है।

CG SIR Updates: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण, 23 दिसंबर को जारी होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट

आज का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में आगामी 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस अवधि के लिए किसी भी प्रकार की मौसम संबंधी चेतावनी जारी नहीं की गई है।

रायपुर का स्थानीय पूर्वानुमान

राजधानी रायपुर शुक्रवार की सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।

Naxal Encounter Breaking: बीजापुर में DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, रुक-रुक कर फायरिंग जारी

कोहरे की आगोश में कई इलाके

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, कोरबा, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर और सरगुजा में मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है.