NATIONAL

UPSC NDA & NA I Exam 2026: 300 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू… जानें आवेदन के लिए योग्यता और जरूरी जानकारियां

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने UPSC NDA & NA I एग्जाम 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। अब सवाल आता है कि इसके लिए आवेदन करने की क्या एलिजिबिलिटी है? आइए इस खबर के जरिए इस सवाल के जवाब से अवगत होते हैं।

भाजयुमो नेता रौशन सिंह बने छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, युवाओं में उत्साह*

आवेदन करने की एलिजिबिलिटी 

  • नेशनल डिफेंस एकेडमी की आर्मी विंग के लिए: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10+2 पैटर्न की 12वीं क्लास पास या किसी स्टेट एजुकेशन बोर्ड या यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इसके बराबर की परीक्षा पास होना चाहिए।
  • नेशनल डिफेंस एकेडमी की एयर फोर्स और नेवल विंग और इंडियन नेवल एकेडमी में 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम के लिए:— स्कूल एजुकेशन के 10+2 पैटर्न में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ 12वीं क्लास पास या किसी स्टेट एजुकेशन बोर्ड या यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इसके बराबर की परीक्षा।
  • संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

उम्मीदवार नीचे दिए गए गए स्टेप्स को फॉलो करके या डायरेक्ट लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन 

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर UPSC NDA & NA I एग्जाम 2026 वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एक अलग विंडो खुल जाएगी, जहां UPSC NDA & NA I एग्जाम 2026- आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इतना करते ही आपके सामने एक अलग विंडो खुलेगी, जहां उम्मीदवारों को अपने आपको पंजीकृत करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
  • आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्माीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।

बोदरी नगर पंचायत की सीएमओ सहित उनका बाबू 12 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़े गए।

कितनी है वैकेंसी 

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 394 पदों को भरा जाएगा। इसमें

  • नेशनल डिफेंस एकेडमी(आर्मी, एयर फोर्स, नेवी) के लिए 370 वैकेंसी
  • नेवल एकेडमी (10+2 Cadet Entry Scheme)के लिए 24 वैकेंसी