सीआईएसएफ की ट्रेनिंग पूरी कर घर लौटी बेटी सुलोचना चंद्रा का ग्रामवासियों ने किया अभूतपूर्व स्वागत*
जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर

सक्ती :: सीआईएसएफ की कठिन ट्रेनिंग पूरी कर अपने गांव लौटी बड़े रबेली की बेटी कु. सुलोचना चंद्रा का ग्रामवासियों ने अभूतपूर्व स्वागत किया। इस मौके पर बड़े रबेली गांव की जनता बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर बिटिया को कार में सवार कर डीजे की धुन पर थिरकते हुए अपनी खुशियों का इजहार कर रहे थे। इस मौके पर सीआईएसएफ कु. सुलोचना चंद्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वो सीआईएसएफ की ट्रेनिंग पूरी अपने गांव लौटी हूं। मैं बहुत खुश हूं कि आज मैं अपने माता-पिता का सपना पूरा कर पाई हूं। अब आगे सीआईएसएफ के रूप में अब देश की सेवा करूंगी तथा अपने माता-पिता का नाम आगे देखें जाऊंगी। सीआईएसएफ सुलोचना ने युवाओं से कहा कि आप सभी अपने लिए लक्ष्य तैयार करें और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्पित होकर मेहनत करें तो सफलता निश्चित है। इस मौके पर सीआईएसएफ के दादा छतराम चंद्रा, दादी मोंगरा बाई चंद्रा, पिता भागवत प्रसाद चंद्रा, माता मोहरबाई चंद्रा तथा चाचा जगदीश प्रसाद चंद्रा सहित परिजनों ने बताया कि आज वे सब बहुत खुश हैं क्योंकि उनकी बेटी ने आज उनका सपना सच कर दिखाया है। जगदीश प्रसाद चंद्रा ने कहा कि आज बेटियां बेटों से किसी भी मामले में कम नहीं हैं। आज बड़ेरबेली गांव की बेटी सुलोचना सीआईएसएफ के रूप में देश की सेवा करेगी। इस बात से हम सब ग्रामवासी हर्षित हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि हम बेटियों को भी बेटों की तरह उच्च शिक्षा प्रदान करें। उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं। इसी से सही मायने में हमारा देश विकास की सर्वोच्च शिखर तक पहुंच सकेगा।





