Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

CG में दिल दहला देने वाली घटना… पिता और बेटे के बीच विवाद के बाद बेटे ने की बेरहमी से पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : राजधानी से लगे गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने गुस्से में आकर अपने ही पिता की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

पाकिस्तान में आजादी के बाद पहली बार, LUMS ने संस्कृत कोर्स को यूनिवर्सिटी पाठ्यक्रम में शामिल किया

जानकारी के मुताबिक, आरोपी बेटे की पहचान राहुल साहू के रूप में हुई है. राहुल ने हाल ही में बाइक खरीदी थी, जिससे उसके पिता संतोष साहू नाराज थे. इसी बात को लेकर पिता ने बाइक में तोड़फोड़ कर दी थी. इस बात से आक्रोशित होकर राहुल ने अपने पिता को हसिये (धारदार हथियार) से मौत के घाट उतार दिया.

10वीं के CBSE एग्जाम में बड़ा बदलाव, छात्रों को अब करनी होगी तैयारी नए पैटर्न के अनुसार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिता अक्सर बेटे से पैसों की मांग करता था. बाइक खरीदने और पैसे न देने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया. गुस्से में आकर राहुल ने हसिया से पिता पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.