Chhattisgarhछत्तीसगढ
धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने युवा भाजपा नेता आकाश साहू ने कलेक्टर को लिखा पत्र
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : धान खरीदी केन्द्रो मे लगातार किसानों की समस्या को देखते हुए भाजपा युवा नेता आकाश साहू ने कलेक्टर को ज्ञापन दे कर जिला के सभी धान खरीदी केन्द्रो मे लिमिट बढ़ाने का आग्रह किया वर्तमान मे सभी धान खरीदी केन्द्रो मे लिमिट कम होने से किसानों को अपना धान बेचने एवं टोकन प्राप्त करने मे अत्यधिक समस्याओ का सामना करना पढ़ रहा है । जिसकी जानकारी होने पर आकाश साहू उपाध्यक्ष साहू समाज युवा प्रकोष्ठ संभाग बिलासपुर , भाजपा जिला सहसंयोजक सोसल मिडिया जिला सक्ति कार्यकारणी सदस्य भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सक्ति
सक्तिकेंद्र लवसरा सहसंयोजक भाजपा प्रदेश महासचिव के. ही.संघ छःग ने तत्काल पत्र व्यवहार कर आवक लिमिट बढ़ाने की माग की साथ मे जिले तहसील ग्राम के किसान भी उपस्थित रहे।





