Chhattisgarh

कोरबा – कार्बन फैक्ट्री के विरुद्ध प्रदूषण, श्रमिक शोषण एवं दुर्घटना संबंधी गंभीर शिकायत,फैक्ट्री बंद करने की मांग…

सतपाल सिंह

कोरबा – कार्बन फैक्ट्री के विरुद्ध प्रदूषण, श्रमिक शोषण एवं दुर्घटना संबंधी गंभीर शिकायत,फैक्ट्री बंद करने की मांग…

दिनांक : 13 दिसंबर 2025
स्थान: कोरबा, छत्तीसगढ़

कोरबा जिले के ग्राम गोढ़ी में संचालित वेस्टर्न कोक प्रोडक्ट्स (कार्बन फैक्ट्री) के विरुद्ध प्रदूषण, श्रमिक शोषण एवं दुर्घटना संबंधी गंभीर शिकायत तथा फैक्ट्री बंद करने की मांग जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने की है। जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुर्रे का कहना है कि हम गंभीर चिंता व्यक्त करते हैं कि ग्राम गोढ़ी (जिला कोरबा) में सुभाष अग्रवाल एवं अंकुश अग्रवाल द्वारा संचालित वेस्टर्न कोक प्रोडक्ट्स (कार्बन फैक्ट्री) से निरंतर प्रदूषण फैलाया जा रहा है, जिससे ग्राम एवं आसपास के क्षेत्र में पर्यावरणीय क्षति हो रही है। फैक्ट्री से निकलने वाला प्रदूषण गांव के निवासियों में विभिन्न बीमारियों का कारण बन रहा है तथा खेती की भूमि, पेड़-पौधे, पशु-पक्षी, जंगल, नदी-नाले आदि प्रभावित हो रहे हैं।
इसके साथ ही, फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों के साथ घोर अनुचित व्यवहार किया जा रहा है। बेरोजगार युवकों को रोजगार का प्रलोभन देकर बुलाया जाता है, किंतु उन्हें जातिसूचक गाली-गलौज, अपमान, मारपीट एवं कम मजदूरी दी जाती है। मजदूरी का पूर्ण भुगतान नहीं किया जाता तथा मनमाने ढंग से नौकरी से निकाल दिया जाता है।
विशेष रूप से, ग्राम कदमझरिया (ग्राम पंचायत गढ़उपरोड़ा) निवास संतोष कुमार कोरवा, पिता बुटुराम कोरवा, आयु 17 वर्ष (कोरवा जाति, अनुसूचित जनजाति) वर्ष 2022-23 में उक्त फैक्ट्री में मजदूरी कर रहे थे। वे अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। फैक्ट्री संचालकों एवं सुपरवाइजर द्वारा सुरक्षा उपकरणों के बिना भारी एवं जोखिमपूर्ण कार्य करवाया जाता था। कार्य से इंकार करने पर हाथापाई, धमकी एवं दबाव डाला जाता था। कार्य के दौरान कार्बन प्लास्टिक मशीन में उनका दायां हाथ फंस जाने से हाथ कट गया, जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है तथा जीवन-यापन में गंभीर कठिनाइयां आ रही हैं।
उक्त फैक्ट्री के विरुद्ध पूर्व में भी समय-समय पर शिकायतें प्राप्त होती रही हैं, किंतु अब तक कोई प्रभावी जांच अथवा कार्रवाई नहीं की गई है।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जिला ने कोरबा कलेक्टर से विनम्र अनुरोध करते हुए उक्त गंभीर शिकायतों की निष्पक्ष जांच करवाते हुए प्रदूषण नियंत्रण, श्रम कानूनों का उल्लंघन एवं दुर्घटना के संबंध में यथोचित कार्रवाई करें तथा जनहित एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु फैक्ट्री को शीघ्र बंद करवाने की अपील की है। यदि 15 दिनों के अंदर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी पीड़ितों एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन एवं आवश्यक कदम उठाएगी तथा फैक्ट्री को ताला मारने का कार्य करेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।